Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक अजीब मामला सामने आया है यहाँ एक युवक जिसका नाम संजय यादव बताया जा रहा है जिनका प्राइवेट पार्ट चार बदमाशों ने मिल कर काट दिया, संजय यादव का प्राइवेट पार्ट काटकर ले जाने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश ।

Ghaziabad News – डेयरी संचालक का काटा प्राइवेट पार्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के बमहेटा से एक अजीब मामला सामने आया है यह एक युवक जो डेयरी संचालक है जिसका नाम संजय यादव बताया जा रहा है, संजय यादव के प्राइवेट पार्ट को चार बदमाशों ने काट ले गया, जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो चार अपराधियों में से तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जब पुलिस ने तीनों अपराधियों से पूछताछ की तो तीनों ने बताया की संजय यादव ने खुद बोल था अपना प्राइवेट पार्ट काटने को ।
पुलिस ने जब इस मामले में गिरफ्तार तीन अपराधियों से शक्ति से पूछताछ की तो जोगेन्द्र, तानिया खान उर्फ बंगालन और ब्राह सिंह ने अपनी अपराध कबूलते हुए कहा की संजय यादव ने हम लोगों को 10 हजार रुपये देकर खुद अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया, ये सब संजय यादव ने मौजूदा किन्नर गुरु पारो को जेल भेजवाकर खुद किन्नर गुरु बनना चाहता है इस लिए संजय ने अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया ।
Ghaziabad News – नशीला पदार्थ खिलाकर किया था बेहोश
बता दें कि, पूरा मामला बीते 28 फरवरी का है, वारदात को लेकर भांजे जितेंद्र का कहना था की उसके मामा संजय यादव (48 वर्ष) घटना वाली रात घर में अकेले सो रहे थे, इस बीच करीब 11 बजे युवक घर में आए और इस वारदात को अंजाम दिया, भांजे के मुताबिक बदमाशों ने संजय यादव को कब्जे में लेकर नशीला पदार्थ सुँघाकर बेहोश कर दिया, इसके बाद प्राइवेट पार्ट को काटकर अपने साथ ले गए, मामले में आरोप था की एक किन्नर गुरु के कहने पर उसके चार चेलों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को काटकर जीवन को संकट में डालने वाले 03 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार ।
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) March 6, 2025
बाइट- सुश्री उपासना पाण्डेय, सहायक पुलिस उपायुक्त वेव सिटी @Uppolice pic.twitter.com/uBf0FTPOEh
इसे भी पढे
मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की से 6 लोगों ने किया गैंगरेप, माँ को बगीचे में बेसुध मिली बेटी ।