Today, Bihar News – Gopalganj: बिहार राज्य के गोपालगंज से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी अपने टाइल्स की दुकान पर बैठे थे, इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की जिसमे फौजी के साथ-साथ सत्येन्द्र सिंह नामक युवक को भी गोली मार दी और दोनों अपराधियों ने फिर अपने बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए ।

Today, Gopalganj News
नयन प्रसाद मिरगंज पावर हाउस स्थिति अपनी टाइल्स की दुकान पर बैठे थे, सत्येन्द्र सिंह अपने दुकान पर मिलने के लिए बुलाए थे रिटायर्ड फौजी को, इसी बीच अचानक से दो बाइक सवार ने फायरिंग की जिसमे रिटायर्ड फौजी की जान चली गई जबकि सत्येन्द्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत के साथ तनाव का माहौल बना हुआ हैं, घटना मिरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप की है, मृतक उचकागाँव थाना क्षेत्र के और वृंदावन गाँव के सतेन्द्र सिंह का होने का बताया गए है । जबकि घायल की पहचान नयन प्रसाद के रूप में की गई है ।
अपने छोटे भाई की शादी के तैयारी कर रहे थे सत्येन्द्र सिंह
बताया जा रहा है की मृतक रिटायर्ड फौजी सत्येन्द्र सिंह के छोटे भाई का तिलक समारोह था, जिसकी तैयारी चल रही थी, जैसे ही घटना की जानकारी मिली खुशी का माहौल गम में बदल गया और चीख पुकार मच गई ।
काम के शीलशीले में मिलने गए थे रिटायर्ड फौजी
बताया जा रहा है की नयन प्रसाद मिरगंज पावर हाउस स्थित अपनी टाइल्स की दुकान पर बैठे थे, उनसे मिलने के लिए सत्येन्द्र सिंह भी उनके दुकान पर गए थे, इसी दौरान बैके सवार दो अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए, आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने रिटायर्ड फौजी सत्येन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया ।
घटनास्थल निरीक्षण@bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar @DigSaran @Dist_Gopalganj #HainTaiyaarHum #BiharPolice #Bihar #Gopalganjpolice pic.twitter.com/9gkJDteUEy
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) February 2, 2025
इसे भी पढे