Bihar news – Holi Special Train NDLS TO PATNA: हर साल जब भी कोई पर्व-त्योहार आता है तो बिहार से बाहर रहने वाले सभी बिहारी लोग को अपने-अपने घर अन्य होता है और ऐसे में ट्रेन की टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है और बिहार में आने में काफी परेशानी होती है, तो हर साल रेलवे स्पेशल ट्रेन की सुविधा देती है ऐसे में इस होली के मौके पर रेलवे ने नई दिल्ली से बिहार की राजधानी के लिए 15 (Holi Special) स्पेशल ट्रेन को चलाने का ऐलान किया है ।

होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा त्योहार स्पेशल ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलाई जाएगी ।
Vande Bharat – Holi Special Train NDLS TO PATNA
भारतीय रेलवे ने बिहार उत्तर प्रदेश के लिए होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, होली पर्व पर यात्रियों की भाड़ी भीड़ को देखते हुए दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसके अलावा आनंद बिहार से राजगीर और अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है, होली से पहले यूपी-बिहार आने वाले लोगों और पर्व के बाद वापस काम पर लौटने वालों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलाई जाएंगी ।
पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को बताया की नई दिल्ली-पटना वंदे भारत (Holi Special) स्पेशल (02436-02435) 8 मार्च से 20 मार्च तक (सोमवार को छोड़कर) नई दिल्ली से सुबह 08:30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी, वापसी में यह ट्रेन 09 मार्च से 21 मार्च तक (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 05:30 बजे पटना से प्रस्थान कर उसी दिन रात 8:10 बजे मनाई दिल्ली पहुंचेगी ।
उन्होंने कहा की दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04062-04061) 07 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन रात 23:55 बजे दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचेंगी, वापसी में यह ट्रेन 7 मार्च से 18 मार्च तक प्रतिदिन पटना से शाम 5:50 बजे खुलेगा और अगले दिन 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
Vande Bharat – आनंद विहार से राजगीर के लिए Holi Special Train
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया की आनंद विहार से राजगीर तक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04070-04069) 7, 11, 14 और 18 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रात 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और उसी दिन शाम 7:50 बजे राजगीर पहुंचेगी, उन्होंने बताया कि वापसी में यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को रात 11:30 बजे राजगीर से खुलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी, इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही है ।
होली त्योहार पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु डीडीयू-सासाराम के रास्ते नई दिल्ली और गया के मध्य निम्नानुसार होली विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।#HoliSpecialTrain2025 pic.twitter.com/MxAkisYd1m
— East Central Railway (@ECRlyHJP) March 6, 2025
इसे भी पढे