Hyundai Tucson 2026: कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुंडई टस्कन फेसलिफ्ट 2026 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके बाद इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाने वाला है।
आगामी नई जनरेशन फेसलिफ्ट हुंडई टस्कन में आपको नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ-साथ नए इंजन विकल्प और कई सारे हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं, जो कि इसे काफी ज्यादा एडवांस और प्रीमियम बनाने वाला है। आगे हुंडई टस्कन 2026 के बारे में सारी जानकारी दी गई है, और इसी के साथ इसे कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में आगे सारी जानकारी दी गई है।
Hyundai Tucson 2026 Facelift Design

नई जनरेशन आगामी हुंडई टस्कन फेसस्लिप 2026 का डिजाइन पुराने जनरेशन के तुलना में काफी ज्यादा अलग और हाईटेक होने वाला है। इसे एक नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया जाने वाला है जो की हुंडई की अन्य गाड़ियों से प्रेरित होने वाली है। 2026 टस्कन का कोड नाम NX5 रखा गया है।
इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया कनेक्टेड एलइडी डीआरएल यूनिट के साथ नई अपडेटेड एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ नीचे की तरफ फोग लाइट यूनिट और एक नए संशोधित बंपर भी मिलने वाला है। इसके अलावा भी पीछे की तरफ हमें नया डिजाइन किया गया लेआउट के साथ नया स्टॉप माउंट और एलइडी टेल लाइट यूनिट मिलने वाला है। नई जनरेशन हुंडई टस्कन 2025 की रोड उपस्थित पुराने जनरेशन के तुलना में काफी ज्यादा अधिक होने वाली है।
Hyundai Tucson 2026 New Features List
हालांकि जासूस छवि में इसके फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिलती है। उम्मीद किया जा रहा है कि हुंडई टस्कन में आपको कई ज्यादा हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं। फीचर्स में इसे बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया कनेक्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाला है।

इसके अलावा भी कार में आपको एक लेटेस्ट तकनीकी वाली स्मार्टफोन कनेक्टिविटी इंटरफेस मिलने वाला है, जिसे की हुंडई मोटर्स के द्वारा पिलियोस प्लेग्राउंड ( Pleos OS) का नाम दिया गया है। आप इस ऐप की सहायता से अपने कार की अधिकतम सुविधा को कंट्रोल करने के साथ-साथ काफी सारे नई फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। आप इसकी सहायता से नेविगेशन सहायता के साथ-साथ वॉइस कंट्रोल फंक्शन का भी उपयोग कर सकते हैं।
इसी के साथ कंपनी इसमें Chat Gpt आधारित एक वॉइस एसिस्ट भी देने वाला है, जिसके सहायता से आप इसे और अधिक आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Hyundai Tucson 2026 Safety Features
आगामी नई जनरेशन 2026 हुंडई टस्कन में आपको 2.5 लेवल ADAS तकनीकी मिलने वाला है, जो कि पुराने जनरेशन के तुलना में और अधिक फीचर्स और तकनीकी के साथ आने वाला है। इसके अलावा अभी इसमें सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन में बनाए रखना, आपातकालीन ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल मिलने वाला है। लॉन्च के समय इसे और अधिक फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।
Hyundai Tucson 2026 Engine Specification
आगामी हुंडई टस्कन में आपको केवल हाइब्रिड और प्लगइन हाइब्रिड वेरिएंट और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने वाला है। डीजल इंजन विकल्प को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। अब ह्युंडई टस्कन हाइब्रिड में उपलब्ध होगा। हाइब्रिड के साथ यह लगभग 100 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करने वाला है, जो कि खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए पर्याप्त होने वाली है। हालांकि अभी तक इंजन विकल्प के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन डीजल नहीं पेश किया जाएगा।
Hyundai Tucson 2026 Launch Date In India
आगामी हुंडई टस्कन 2026 को सबसे पहले 2026 के मध्य तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाने वाला है | जबकि भारतीय बाजार में 2027 की शुरुआत के साथ लांच होने की संभावना है। जबकि इसकी कीमत भी पुराने जनरेशन की कीमत से प्रीमियम होने वाली है।
Hyundai Tucson 2026 Official Link – Click Here
Trendkhabar24.com – Click Here
Also Read This –
2025 Tata Harrier EV 627Km की रेंज के साथ एडवांस फीचर्स ओर लेटेस्ट तकनीकी के साथ, इतनी कीमत
Toyota Taisor खरीदने वालों की बड़ी मुश्किलें, कीमतों में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी, नई लिस्ट जारी
2025 Renault Triber facelift अब नया अवतार के साथ बेहतरीन पॉवर ओर फीचर्स से लैस