IMF LOAN TO PAKISTAN : IMF ऐसा कैसे कर सकता है ?, आखिर किस भरोसे दिया जा रहा पाकिस्तान को लोन ?

IMF LOAN TO PAKISTAN: आपको बता दे कल दिन मे पाकिस्तान के pmo ( प्रधानमंत्री कार्यालय ) से खबर आई की पाकिस्तान को देने के लिए pmo ने लगभग 3billion डॉलर का लोन की मंजूरी दे दी गई है ।

इस पर अभी तक imf के तरफ से कोई पुष्टि इस बात की नहीं गई है यह खबर सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान के तरफ से कहा गया है ।

IMF LOAN TO PAKISTAN
IMF LOAN TO PAKISTAN

IMF LOAN TO PAKISTAN : आखिर क्यू ले रहा पाकिस्तान इतने कर्ज ?

अगर अभी के हालात की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच जंग लगातार हो रही है , रोज के तौर पर missile दागी जा रही है , और जंग को देख कर लग रहा है यह जंग काफी दिन तक जाएगा , इस बीच पाकिस्तान अगर आईएमएफ़ से 3billion डॉलर का लोन ले रहा है तो यह भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है । वैसे भी पाकिस्तान काफी समय से कर्ज मे डूब चुका है , और जंग के समय पैसे इस्तेमाल विकास के काम मे न लगाकर कहीं भारत के खिलाफ जंग मे उपयोग न कर दे ।

IMF LOAN TO PAKISTAN : भारत ने इस पर क्या कहा ?

आपको बता दे वैसे तो पाकिस्तान को आईएमएफ़ के तरफ से बार बार कर्ज मांगने की वजह से पाकिस्तान पूरी तरह कर्ज मे डूब चुका है जिसको अगर पाकिस्तान लौटना चाहे तो सदिया बीत जाएगी लेकिन यह कर्ज नहीं उतार पाएगा । लेकिन चल रही है जंग के बीच लोन की मंजूरी देना भारत के लिए सोचने की बात है । इस बात पर भारत ने आईएमएफ़ से कहा था की कृपया आप लोन मंजूर करने से पहले अच्छी तरह सोच ले तभी लोन की मंजूरी दें ।

IMF LOAN TO PAKISTAN : आखिर कितना कर्ज है पाकिस्तान के ऊपर ?

पाकिस्तान हमेशा से आईएमएफ़ से कर्ज लेता रहा है , जब भी पाकिस्तान का बजट खत्म हो जाता पाकिस्तान आईएमएफ़ के पास कर्ज लेने चल जाता । इस दौरान जंग के बीच भी पाकिस्तानी कार्यालय से यह ट्वीट आया है जिसमे पाकिस्तान ने दूसरे देश से अपील की थी कृपया मुझे कर्ज देने की कृपया करे ।आपको जान कर हैरानी होगी की पाकिस्तान ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 24 बार आईएमएफ़ से कर्ज लिया है ।

आईएमएफ़ से कर्ज तब लिया जाता है जब आपके देश मे संकट हो, देश की गरीबी नहीं जा रही हो लेकिन 24 बार कर्ज लेने के बाद भी अगर पाकिस्तान नहीं सुधार कर पाया ।

इसे भी पढे

बैंक में निकाली गई असिस्टेंट मैनेजर के लिए 500 से अधिक पदों पर भर्ती।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “IMF LOAN TO PAKISTAN : IMF ऐसा कैसे कर सकता है ?, आखिर किस भरोसे दिया जा रहा पाकिस्तान को लोन ?”

  1. Terrific post but I was wanting to know if you could write a litte more on this topic? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit further. Thanks!

    Reply

Leave a Comment