IND vs ENG Gautam Gambhir ने झुकाया पंत के आगे सिर, बोले जहाँ हर कोई हार मान लेता है, वहा से शुरू होती है उनकी उड़ान

IND vs ENG Gautam Gambhir ने ऋषभ पंत की विस्फोटक पारी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी पारियां बार-बार देखने को नही मिलतीं। इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल हालात मे खेली गई पंत की साहसिक और आक्रामक बल्लेबाजी ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि सभी को प्रभावित किया। मैनचेस्टर टेस्ट में जब भारत ने पहली पारी मे 358 रन बनाए, तो उम्मीदे बनी हुई थी लेकिन इंग्लैंड ने जोरदार पलटवार करते हुए 669 रन ठोक डाले। हालात चुनौतीपूर्ण थे और उसी बीच ऋषभ पंत ने टूटी हुई अंगुली के दर्द को नजरअंदाज करते हुए 54 बहुमूल्य रन जोड़े।

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में भले ही मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ हो, लेकिन भारतीय टीम की ये वापसी बेहद खास रही। शुभमन गिल रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक लगाकर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। मगर इस लड़ाई की असली शुरुआत ऋषभ पंत ने की थी, जो चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे और हौसला दिखाते हुए अर्धशतक जमाया। उनकी इस बहादुरी ने पूरी टीम को ऊर्जा दी। अब कोच IND vs ENG Gautam Gambhir भी पंत की सराहना करते हुए कहा है कि उनके इस जज्बे को शब्दो मे बया करना मुश्किल है, और आने वाली पीढ़िया इस पारी को हमेशा याद रखेगी।

IND vs ENG Gautam Gambhir
Rishab Pant India cricket player

IND vs ENG Gautam Gambhir मैच खत्म होने के बाद तोड़ा अपना ही नियम

कोच Gautam Gambhir मैनचेस्टर टेस्ट के बाद ऋषभ पंत के जज्बे से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पहली बार ड्रेसिंग रूम मे सार्वजनिक रूप से किसी खिलाड़ी की सराहना की।Gautam Gambhir ने कहा, मै आमतौर पर किसी एक खिलाड़ी की बात नही करता, लेकिन पंत ने सिर्फ इस ड्रेसिंग रूम को नही बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है। यही उनकी विरासत है, और देश को उन पर गर्व है।

IND vs ENG Gautam Gambhir
Rishab Pant India cricket player

गौतम गंभीर ने मैच के बाद टीम को संभाला, बढ़ाया हौसला

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में हार के करीब पहुंचकर ड्रॉ बचाया। कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में शुरुआती झटकों के बाद बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट पर 425 रन बनाए। मैच से पहले कोच IND vs ENG Gautam Gambhir के रणनीतियो पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही मैच ड्रॉ हुआ, आलोचना तारीफ में बदल गई। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम मे गंभीर ने टीम को प्रेरित करते हुए खासतौर पर ऋषभ पंत की बहादुरी की तारीफ की, जिन्होने चोट के बावजूद हिम्मत दिखाकर टीम के लिए मिसाल कायम की ।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अब लंदन के ऐतिहासिक द ओवल मैदान पर होने जा रहा है। 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक चलने वाला यह टेस्ट सिर्फ एक मैच नही, बल्कि सीरीज की किस्मत तय करने वाला जंग होगा। इंग्लैंड जहां 2–1 की बढ़त के साथ आत्मविश्वास मे है, वही टीम इंडिया इस आखिरी मौके को भुनाकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान मे उतरेगी। क्रिकेट प्रेमियो के लिए यह मुकाबला रोमाच और भावनाओ का संगम बनने जा रहा है।

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारिया

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में कई यादगार पारियां खेली है जिनमे कुछ तो भारतीय टेस्ट इतिहास मे सुनहरे अक्षरो मे लिखी जाएंगी। नीचे दी गई table मे उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियो का उल्लेख किया गया है, जो यह दर्शाती है कि वह मुश्किल हालात में भी टीम को संभालने की क्षमता रखते है और मैच का रुख पलट सकते है।

क्रम संख्यास्कोरविपक्षी टीमस्थानवर्ष
1159*ऑस्ट्रेलियासिडनी2019
2114इंग्लैंडओवल2018
3101इंग्लैंडअहमदाबाद2021
496श्रीलंकामोहाली2022
589*ऑस्ट्रेलियाब्रिसबेन2021

यह भी पढे :

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिचो पर रचा इतिहास, टेस्ट मे विकेटो का अर्धशतक पूरा – Trend Khabar 24

जीत के करीब आकर भी खाली हाथ लौटी इंग्लैंड, 2 भारतीय बल्लेबाज़ों ने कर दिया कमाल। – Trend Khabar 24

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment