76th Republic Day 2025: आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेंगी, इस साल के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतों मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए हैं, आज, भारत की संस्कृति और सेना की ताकत का प्रजेंटेन्शन किया जाएगा ।

76th Republic Day 2025 Live
आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस माना रहा है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ प आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेंगी, इस साल के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए है, आज, भारत की संस्कृति और सेना की ताकत का प्रजेंटेशन किया जाएगा ।
प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण ‘फ्लाइ-पास्ट’ होगा, जिसमे भारतीय वायुसेना के विमानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा, देश की समृद्ध सांस्कृतिक धारोहर और अड्वान्स मिलिट्री क्षमताओ का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जाएगा, जो देश की ताकत और अखंडता को रिप्रजेंट करेगा ।
पीएम मोदी ने दी देशवासियों को Republic Day 2025 बधाई
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा ‘आज हम अपने गैरशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे है, इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संबिधान बनाकर यह सुनिश्चित किया की हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हों’ ।
उन्होंने आगे कहा की यह राष्ट्रीय उत्सव हमरे संबिधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना हैं ।
गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे…
इंडियन आर्मी ने देशवासियों को दी Republic Day 2025 की बधाई
भारतीय वायु सेना (IAF) ने सभी देशवासियों को देश के 76वीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी है, इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आइए हम देशभक्ति की भावना का सम्मान करें और आओने देश की उपलब्धियों का जश्न मनाए, भारतीय वायुसेना आसपास की रक्षा करने और अटूट समर्पण और गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा करने के अपने मिशन में दृढ़ है, शक्ति, वीरता और अटूट प्रतिबद्धता के साथ, हम आसपास की रक्षा करने और अपने गणतंत्र के आदर्शों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करते है ।”
७६ वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी #सेनाध्यक्ष और #भारतीयसेना की ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।#भारतीयसेना#गणतंत्रदिवस#RepublicDay#IndianArmy#YearofTechAbsorption pic.twitter.com/Y5G8XWgO4Y
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) January 26, 2025
इसे भी पढे