INDIAN ARMY ने युवाओं के लिए रास्ता खोल दिया है, बहुत से युवक इस भर्ती के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । आज उनके लिए खुशी का माहौल है । अगर आप भी भारतीय सेना के जवान बनना चाहते है, तो जल्द से जल्द आवेदन जमा करके अपनी स्थान प्राप्त कीजिए । इस पोस्ट मे आपको बताया जाएगा आप कैसे इस पद के लिए आवेदन जमा कर सकते है । इस पद से जूरी सारी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढे ।

INDIAN ARMY : भारतीय सेना भर्ती विवरण
भारतीय सेना में 10+2 technical entry के लिए भर्ती शुरू करने जा रही है , और इस पद के लिए बम्पर भर्ती निकाल दी है । अगर आप भी भारतीय सेना मे जाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है , या फिर भारतीय सेना आपका सपना है तो आपके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है । इस पोस्ट के जरीय आपको बताया जाएगा आपको किन किन बातों का खयाल रखना है और आवेदन किस तरीके से जमा करना है । जैसे की आवेदन की शुरुवात कब होगी, उम्र सीमा क्या होना चाहिए, आपकी योग्यता कितनी होनी चाहिए इत्यादि ।
INDIAN ARMY : IMPORTANT DATES
भारतीय सेना के तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए कुछ महत्वपूर्ण तारीख निर्धारित कीये गए है । जो की निम्नलिखित है इसको ध्यान से पढे ।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुवात तिथि | 13 मई 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 12 जून 2025 |
Complete form अंतिम तिथि | 12 जून 2025 |
SSB INTERVIEW | AS PER SCHEDULE |
INDIAN ARMY : APPLICATION FEE
भारतीय सेना के तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है , यानि की आवेदन जमा करने के लिए किसी भी श्रेणी के आवेदक को आवेदन शुल्क नहीं देना है ।
GENERAL / OBC | 0.00 |
SC / ST | 0.00 |
No Application Fee for the All Category Candidates Only Applied the Online Form TES 54 Exam Batch 2025. |
INDIAN ARMY : AGE LIMIT
भारतीय सेना ने army 10+2 tes के इस पद के लिए आवेदक का उम्र सीमा निर्धारित किया है, जो की निम्नलिखित है ।
न्यूनतम उम्र : 16 वर्ष 6 माह
अधिकतम उम्र : 19 वर्ष 6 माह
INDIAN AMRY : ELIGIBILITY
भारतीय सेना मे भर्ती होने के लिए सेना के अनुसार कुछ मुख्य योग्यता आवश्यक है, अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप इस पद के लिए आवेदन जरूर दे ।
JEE Mains 2025 has been made Mandatory from Indian Army TES 54 Course. |
Passed 10+2 Intermediate with at Least Minimum 60% Aggregate Marks in Physics, Chemistry, Maths PCM Stream |
इसे भी पढे :
INDIAN OVERSEAS BANK : बैंक ने निकाल दी जबरदस्त भर्ती, आज ही आवेदन करे ।