IPL 2025 RCB vs KKR: आईपीएल 2025 (ipl 2025) की आगाज हो गई है आज आईपीएल (ipl 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इडेन गार्डन में खेला गया जिसमें विराट कोहली की RCB कोलकाता को बुरी तरह से हरा के अपनी पहली जीत दर्ज की, RCB के इस जीत में आरसीबी के 4 हीरो बने जिन्होंने इस मैच को एकदम आसान कर जीत दिलाई ।

मैच हाईलाइट
आरसीबी ने टॉस जीत के पहले बलिंग चुनी ।
KKR 174 रनों का टारगेट दिया था 20 ओवर में ।
RCB 17.2 ओवर में इस टारगेट को सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल की
IPL 2025 RCB vs KKR – KKR के होश उड़ा 7 विकेट से चटाई धूल
आईपीएल 2025 (ipl 2025) में आरसीबी ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है, कोलकाता के ईडेन गार्डन पर खेले सीजन के पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवेरों में 8 विकेट खोकर 174 रन बने थे, आरसीबी ने 17.2 ओवेरों में इस टारगेट को सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।
विराट कोहली आखिर तक नाबाद रहे, उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रनों की बढ़िया परी खेली, आरसीबी के तरफ से इस जीत के 4 हीरो बने वो कौन है नीचे पढे ।
IPL 2025 RCB vs KKR – RCB के जीत के 4 हीरो
फिल साल्ट – आरसीबी के आज के जीत में आरसीबी के 4 हीरो बने, इसमें पहला नाम फिल साल्ट का है जिन्होंने क्रीज पर आते ही बल्ले से तबाही मचा दी, उन्होनें विराट कोहली के साथ पहले ओपनेर करने आए और विराट के साथ पार्ट्नर्शिप में 95 रन जोड़ दिए । साल्ट ने कुल 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के लगाए, जिनका स्ट्राइक रेट 180.65 का रहा ।
विराट कोहली – टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और आरसीबी को जीत की दहलीज तक ले गए, उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, इस परी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, कोहली ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की ।
First T20 match after 9️⃣ months, and he goes like this. 🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2025
That's King Kohli for you! 👑#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #KKRvRCB pic.twitter.com/zIMCEop5qt
कुणाल पाण्डेय – आरसीबी के लिए पहला सीजन खेल रहे कुणाल ने कमाल की गेंदबजी करते हुए 4 ओवेरों में 3 विकेट निकाले, उन्होंने सिर्फ 29 रन दिए, जब आरसीबी को विकेट की जरूरत थी, तब कुणाल ने विकेट निकालकर दिए, उन्होंने अजिंके रहाने, रिंकू सिंह वेंकटेश आय्यार जैसे बड़े विकेट चटकाए ।
जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने कमाल की बॉलिंग कि और केकेआर के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया, उन्होंने 4 ओवेरों में सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट भी निकाले, उन्होंने डी कॉक और हर्षित राणा का विकेट लिया ।
इसे भी पढे
दीप जलाकर सीएम नीतीश कुमार ने किया, ‘बिहार दिवस 2025’ कार्यक्रम का शुभारंभ ।
2 thoughts on “IPL 2025 RCB vs KKR: विराट कोहली के विराट परी ने दिलाई RCB को पहली जीत, RCB की जीत के 4 हीरो, जिन्होंने KKR को किया चित ।”