IPL FINAL MATCHES 2024: कब ओर कहा देखें KKR vs SRH फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग ।

Trend Khabar
3 Min Read

IPL FINAL MATCHES 2024: IPL 2024 सीजन को दो फाइनली लिस्ट मिल गई है और आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है, दोनो ही टीम में ने इस सीजन बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है ओर अपनी प्रभावी प्रदर्शन के दम पर कोलकाता ओर हैदराबाद तालिका में शीर्ष दो पर रही थीं भले ही कावलीफायर में -1 में दोनो टीम के बीच एकतरफा मुकाबला देखने को मिला था जहां कोलकाता ने हैदराबाद को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था लेकीन इस मैच को इस सीजन की बैटिंग की दो पावरहाउस टीमों के बीच मुकाबला कहना गलत नहीं होगा |

IPL FINAL MATCHES 2024 free live streaming KKR VS SRH

73 मुक़ाबले ओर दो महीने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में आईपीएल सीजन 17 अपने आखरी मुकाम तक पहुंच गया है इस सीजन के सब से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दो टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ओर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी जंग होगी दोनो टेमी इससे पहले कावलीफयर में मुकाबले में आमने सामने नजर आए थी जिस में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर फायनल का टिकट आशिल किया था कोलकाता ने दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे कावलीफ्यार में राजस्थान रॉयल्स को हरा कर फायनल में सनराइजर्स हैदराबाद फायनल में पहुंची है |

आईपीएल फाइनल मैच मुकाबला कहां खेला जाएगा |

IPL FINAL MATCHES 2024 का फाइनल मैच मुकाबला चेत्रई में खेला जाएगा कोलकाता ओर हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा | चेत्रई के चेपक स्टेडियम स्टेडियम पर खेला जाएगा चेत्रई की पिच आमतौर पर धीमी रहती है जहां बललेबाजे के लिए तेजी से रन बनाना आसन नहीं होता है ।

IPL FINAL MATCHES 2024
—-IPL FINAL MATCHES 2024—-

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव आईपीएल फाइनल मैच

जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की कोई आवश्कता नही है आप अपने मोबाइल में जियो सिनेमा एप इनस्टॉल कर के फ्री में आईपीएल फाइनल मैच मुकाबला देख सकते हैं.

कब है कोलकाता ओर हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला ?

आईपीएल फाइनल मुकाबला मैच 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स ओर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला होगा, ये मैच 26 मई दिन रविवार को होगा, 7:30 PM से आईपीएल फाइनल मैच शुरू हो जाएगा |

इसे भी पढे: हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का माह रिकार्ड को तोड़ा ?

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us
Share this Article
Leave a comment