Jamui fake IPS Mithlesh News: बिहार के 19 साल का मिथलेश से 2 लाख लेकर बनया फेक आईपीएस, पैसा लेके बोला जाव अब तुम आईपीएस हो ।

Jamui fake IPS Mithlesh News: आपको बता दे की बिहार के जमुई से एक नकली आईपीएस गिरफ्तार हुआ है जिसने एक नया खुलासा किया है जिसका नाम मिथलेश बताया जा रहा है, उसने कहा की एक मनोज सिंह नामक युवक ने उससे 2 लाख रुपये लिया और उसके शरीर का माप लेके आईपीएस की वर्दी, आईपीएस की फेक बैच, नकली पिस्टल थमा दिया, इसके बाद मनोज सिंह नामक युवक ने कहा जाव अब तुम आईपीएस हो ।

Jamui fake IPS Mithlesh News

Jamui fake IPS Mithlesh News: आपको बता दे की बिहार राज्य के जमुई जिला के रहने वाला एक युवक जिसका नाम मिथलेश बताया जा रहा ही उसने फर्जी आईपीएस बन के एक नया खुलासा किया है, उसने कहा की मनोज सिंह नामक शख्स ने उससे 2 लाख रुपये लिए उसके शरीर का माप लिया और एक आईपीएस की वर्दी बनवाया, आईपीएस की फेक बैच भी बनवाया और एक नकली पिस्टल थमा दिया, इसके बाद मनोज सिंह ने कहा की जाओ अब तुम आईपीएस बन गए हो ।

इसके बाद मिथलेश ने अपने दहेज में मिले 2 लाख की बाइक से अपने घर गया और अपनी माँ से आशीर्वाद लिया, लेकिन उसके अगले दिन ही मिथलेश पकड़ा गया ।

कैसे ठगा गया मिथलेश ?

दरअसल, 19 साल का मिथलेश कुमार लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गाँव का रहने वाला है, फर्जी आईपीएस के रूप में गिरफ्तार युवक मिथिलेश कुमार ने बताया की खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था और बदले में 2 लाख 30 हजार की मांग की गई थी और जिसके बाद मिथिलेश कुमार ने अपने मामा से दो लाख रुपये लेकर मनोज सिंह को दिया ताकि उसकी नौकरी पुलिस में लग जाए ।

Jamui fake IPS Mithlesh News
Jamui fake IPS Mithlesh News Pistol

माँ से लिया आशीर्वाद

Jamui fake IPS Mithlesh News: मिथिलेश कुमार वर्दी पहनकर खुशी-खुशी अपने घर गया और अपनी माँ से आशीर्वाद लेकर दूबरा से मनोज कुमार सिंह से मिलने निकल गया । पूछताछ के बाद मिथिलेश कुमार ने बताया की वर्दी पहनकर मनोज सिंह ने उसे मिलने को बुलाया था और बाकी के तीस हजार रुपये की मांग कर रहा था, मिथिलेश कुमार उससे ही मिलने जा रहा था और कुछ देर के लिए सिकंदरा चौक पर रुका तभी मिथिलेश को पुलिस ने पकड़ लिया ।

माँ पिंकी देवी ने क्या बोल सुनिए

फर्जी आईपीएस मिथिलेश कुमार की माँ पिंकी देवी ने बताया की जब उसका बीटा वर्दी पहन कर गाँव आया तो वो काफी खुश हुई, इसके बाद रात में खाना बनाई और रात खाने के बाद सब सो गए, अगले दिन उनका बेटा काही जा रहा था तो उसको पुलिस ने पकड़ लिया, बेटे ने ऐसा क्यू किया यह उसे ही मालूम है ।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी आईपीएस मिथिलेश कुमार पर मामला दर्ज तो किया है लेकिन उसे कानून की धारा 35 (3) का लाभ देते हुआ बॉन्ड भरवा कर छोड़ा जा रहा है ।

डीएसपी का क्या कहना है ?

Jamui fake IPS Mithlesh News: जमुई के डीएसपी सतीश सुमन ने कहा, सात साल या सात साल से कम सजा वाले मामले में गिरफ़्तारी अनिवार्य नहीं है, उन्होंने कहा की फर्जी आईपीएस वाले मामले में आरोपी मिथिलेश कुमार को इसी के तहत बॉन्ड भरवा कर जेल में भेजते हुए छोड़ा जा रहा है, उन्होंने कहा की पुलिस गंभीरता पूर्वक इस मामले को जांच कर रही है और जांच के दौरान जिन-जिन लोगों का नाम आएगा सब पर कारवाई की जाएगी ।

इसे भी पढे: Tirupati Balaji Mandir Prasad Controversy: जानवर की चर्बी, मछली का तेल, मिलावटी घी…… तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर क्यों चल रहा विवाद जाने इस खबर में ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Jamui fake IPS Mithlesh News: बिहार के 19 साल का मिथलेश से 2 लाख लेकर बनया फेक आईपीएस, पैसा लेके बोला जाव अब तुम आईपीएस हो ।”

Leave a Comment