Pawan Singh’s Wife Joyti Singh News: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह प्रयागराज महाकुंभ में अपने पति पवन के तस्वीर को साथ में लेकर संगम में डुबकी लगाई जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल होने लगा, उनके सभी फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है ।

बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों सुर्खियों में बनी है,
Pawan Singh’s Wife Joyti Singh – जदयू से चुनाव लड़ सकती हैं ज्योति सिंह
बता दे की भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की इन दिनों राजनीति में एंट्री करने की चर्चा भी तेज है, उन्होंने कुछ दिन पहले यह ऐलान किया था की, वह इस साल चुनाव जरूर लड़ेंगी, लेकिन अभी सीट का ऐलान नहीं हुआ है, इसके बाद वो पटना में पूर्व संसद आनंद मोहन से भी मुलाकात की थीं ।
जिसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा तह हो गई, सूत्रों के मुताबिक ज्योति सिंह जदयू के टिकट पर काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है ।
Pawan Singh’s Wife Joyti Singh – संगम में लगाई पवन सिंह के तस्वीर के साथ डुबकी
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने महाकुंभ स्नान का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमे वो अपने पति के तस्वीर को हाथ में पकड़े हैं और संगम में डुबकी लगा रही हैं, साथ ही ज्योति ने वीडियो में पवन सिंह का गाना ‘गंगा जी नहाइबो एक माइया’ भी लगाई है ।
बता दे की पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह फिलहाल अपने पति के साथ नहीं रहती है वो दोनों एक दूसरे से लग रह रहे है, इस लिए पत्नी ने अपने पति की तस्वीर के साथ ही डुबकी लगा दी, पति को लेकर उनकी श्रद्धा की लोगों ने तारीफ भी की है, उनके फैंस ने कामना की है की अगले कुंभ ये दोनों साथ स्नान करें ।
फैंस बोले अब पवन भईया मान जाएंगे
ज्योति सिंह के पोस्ट पर उनके ही एक यूजर ने लिखा है ‘इस प्यार को क्या नाम दु’, वही एक दूसरे फैंस ने लिखा ‘पवन भैया अब तो मान जाएंगे’, एक ने तो ये कामना करते हुए लिखा की ‘हे गंगा मैया इनके पति अगली बार inके साथ स्नान करें ऐसी कृपा करें माँ’ ज्योति सिंह के इस पोस्ट को हजारों ने लाइक किया है ।
इसे भी पढे
मार्च के अंत में घोषित होंगे बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे, ये हैं मैट्रिक की डेट ।
1 thought on “Pawan Singh’s Wife Joyti Singh News: पवन सिंह की तस्वीर लेकर ज्योति सिंह ने लगाई संगम में डुबकी, फैंस बोले अब पवन भईया मान जाएंगे ।”