Today, Bihar News: Khan Sir पहुंचे पटना के गर्दनिबाग, BPSC अभ्यर्थी से बोले एक ही मांग री-इग्ज़ैम, री-इग्ज़ैम ।

Khan Sir पहुंचे पटना के गर्दनिबाग
Khan Sir पहुंचे पटना के गर्दनिबाग

Today, Bihar News khan sir: आपको बता दे के की 70वीं बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनिबाग में बीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा धरना-स्थल पर प्रदर्शन किया जा रहा है, इस प्रदर्शन में कई राजनीतिक दल के बड़े-बड़े नेता भी आ रहे है, कल यानि 26 दिसम्बर (वृहस्पतिवार) को प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे और कहा था की कल वह अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन करेंगे, बीपीएससी कार्यालय जाएंगे, और आज धरना स्थल पर अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए पटना के खान सर पहुंचे थे ।

क्या बोले खान सर (Khan Sir) बीपीएससी अभ्यार्थियों से ?

दरअसल, खान सर का साफ-साफ कहना है की अभ्यर्थियों की जो मांग है, उस पर सरकार को गौर करना ही चाहिए, बिना कुछ कहे अभ्यर्थियों पर लाठी चलाना ठीक नहीं है । धरना स्थल पर पहुँच कर खान सर ने अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया, साथ ही उनहीने सरकार को कहा की बीपीएससी परीक्षा को लेकर निश्चित तौर पर जांच करें, कहा गड़बड़ी हुई है और जिस तरह से मांग अभ्यर्थी रख रहे है उस पर भी गौर करें ।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी की मांग पर बिना गौर किए हुए अगर सरकार उन पर लाठी चल रही है, तो वह गलत है कही ना कही सरकार को अभ्यर्थियों की मांग पर गौर कर कुछ न कुछ ठोस निर्णय लेना ही होगा ।

आंदोलन में खान सर (Khan Sir) भी साथ रहेंगे

खान सर (Khan Sir) ने अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर बने हुए है, धरना स्थल पर पहुँचने के साथ ही उन्होंने ऐलान किया है की बीपीएससी को यह परीक्षा कैन्सल करनी ही होगी, उउन्होंने कहा की इसको लेकर हम लोगों को अगर राष्ट्रपति तक जाना होगा तो हम लोग वहाँ तक भी जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे । लेकिन बीपीएससी के इस परीक्षा में जो भी धांधली हुई है उसे देखना होगा और इस परीक्षा को पूरी तरह से जब तक रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक अभ्यर्थियों का यह आंदोलन चलता रहेगा और हम भी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन के साथ खड़ा रहेंगे ।

इसे भी पढे

Lathi Charge on BPSC Candidates:  पटना में बीपीएससी अभ्यार्थी पर लाठी चार्ज के बाद राहुल गांधी बोले, मैंने संसद में…..

Lathi charge on BPSC candidates: धरना कर रहे एक अभ्यर्थी ने किया आत्महत्या, लाठी चार्ज के बाद आग बाबुल हुए पप्पू यादव बोले बिहार….

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment