Lathi charge on BPSC candidates: बिहार के पटना में धरना-प्रदर्शन कर रहे BPSC के अभ्यर्थियों पर जब पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो पूर्णिया के संसद पप्पू यादव ने काफी नाराजगी जताई है, दरअसल छात्र कल बुधवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज करते हुए अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इस घटना को लेकर पूर्णिया के संसद पप्पू यादव ने आगामी 1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है, उन्होंने पूर्णिया में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये बात कही है ।
Lathi charge on BPSC candidates
Lathi charge on BPSC candidates: आपको बता दे की बिहार में 13 दिसम्बर 2024 को 70वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई थी, पेपर के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण कुछ छात्रों को देरी से प्रश्न पत्र बांटा गया, छात्रों का आरोप था जो पेपर छात्रों को देरी से मिल उसकी सील पहले से ही खुली हुई थी, जिसके बाद छात्रों ने पेपर लीक की बात कहते हुए हंगामा मचाने लगे और पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए और प्रदर्शन करने लगे ।
इसी बीच पटना के DM बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा कर रहे है एक अभ्यर्थी को थपड़ जड़ दिया, उसके बाद मामला और बिगड़ गया, जिसका बाद सभी अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने लगे और उनकी मांग ये है की बीपीएससी के हुए सभी पेपर को रद्द करे और फिर से परीक्षा हो ।
BPSC Re-Exam की मांग कर रहे अभ्यर्थी
बता दे की बीपीएससी अभ्यर्थी अपने प्रदर्शन कर आठवें दिन आज बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल भी हुए, अभ्यर्थियों का कहना है की परीक्षा में गड़बड़ी के कारण वे बीपीएससी री-इग्ज़ैम (BPSC Re-Exam) की मांग कर रहे है । लेकिन इसके आवाज को दबाने के लिए पुलिस बाल का सहारा लिया गया और इस आंदोलन को खतम करने की प्रयास किया जा रहा है ।
एक अभ्यर्थी ने की आत्महत्या
आपको बता दे की अभ्यर्थियों द्वारा जारी हंगमें और प्रदर्शन के बीच पटना के पत्रकार नगर में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने सोमवार को आत्महत्या कर लिया, उसका शव उसके कमरे में फाँदे से लटका हुआ मिला था पेपर लीक होने की वजह से वह तनाव में चल रहा था जिस वजह से वह आत्महत्या कर लिया ।
पप्पू यादव हुए आग बाबुल
Lathi charge on BPSC candidates: आपको बता दे की पटना पुलिस के लाठी चार्ज के बाद पूर्णिया के संसद गुस्से से आग बाबुल हो गए और वे अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बताया की बुधवार को फिर से धरनास्थल पर बैठने की चेतावनी दिया है, पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा की, आखिर बीपीएससी अभ्यर्थी से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है ? उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर औपराधियों स व्यवहार क्यों ? अपने लिस न्याय मांगने वालों पर लठियों से ऐसे प्रहार ! यह नाकाबिले बर्दाश्त है । ऐसी हुकूमत का जड़ मूल से सर्वनाश के संकल्प के साथ आज रात फिर हम धरना पर बैठेंगे ।
जब जब छात्रों पर लाठी गोली चलेगी पप्पू
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 25, 2024
यादव उनके लिए सर्वस्व न्योछावर कर लड़ेगा
हर क़ीमत पर छात्रों की भावनाओं के साथ हैं
BPSC की परीक्षा कैंसिल कर दुबारा exam हो pic.twitter.com/quEfP2QQtV
इसे भी पढे