Lathi charge on BPSC Candidates: आपको बता दे की कई दिनों से पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थी, हुए 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे है, आज तो हद हो गई धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पटना पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा लाठीचार्ज किया है ।
दरअसल, आज यानि बुधवार को सभी बीपीएससी के अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए जा रहे थे, इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हे दौड़ा-दौड़ा कर पिता, इस क्रम में कई अभ्यर्थी की घायल होने की भी खबर आ रही है ।
Lathi charge on BPSC Candidates
आपको बता दे की पटना में 13 दिसम्बर को बीपीएससी की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा की आयोजित की गई थी, पेपर के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर मैंनेजमेंट की लापरवाही के कारण कुछ छात्रों को देरी से प्रश्न पत्र बांटा गया। छात्रों का आरोप था की जो पेपर छत्रों को देरी से मिल उसकी सील पहले से खुली हुई थी, जिसके बाद छात्रों ने पेपर लीक की बात कहते हुए हंगमा मचाने लगे और पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए और प्रदर्शन करने लगे ।
जिसके बाद से आज तक वे सभी अभ्यार्थी पटना में ही धरना-प्रदर्शन करने लगे और अनसन पर बैठ गए, लेकिन आज वो लोग अचानक से BPSC कार्यालय के तरफ अपनी भीड़ के साथ प्रदर्शन करते हुए घेराव करने जा रही रहे थे तब तक बीच में ही पुलिस ने उन्हे घेरा और लाठीचार्ज कर दिया, जसके बाद बताया जा रहा है की इस लाठीचार्ज में कई अभियार्थी घायल भी हुए है ।
BPSC आयोग ने रद्द की परीक्षा
बीपीएससी के 70वीं की संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा जो 13 दिसम्बर को बापू परीक्षा केंद्र पर हुई थी उस केंद्र के पेपर को आयोग ने रद्द करने का फैसला दिया है, जिसका परीक्षा दोबारा से 4 जनवरी 2025 को बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुए अभ्यर्थियों का पेपर फिर से लेने का तारीख तय किया गया है ।
लेकिन अभी अभ्यर्थियों का यह कहना है की नहीं सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र के ही नहीं बल्कि सभी परीक्षा केंद्र को रद्द कर के दोबारा से परीक्षा ली जाए, क्युकी बापू परीक्षा केंद्र के अलवा भी कई सेंटर से पेपर लीक हुई है, अतः आयोग पूरे पेपर को ही रद्द कर के फिर से परीक्षा ले ।
पुलिस पर बाल प्रयोग और अभद्र भाषा का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने बिहार पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस अधिकारियों ने न केवल बाल प्रयोग किया बल्कि उन्हे गालियां भी दी । इस घटना ने छात्रों के बीच नाराजगी बढ़ा दी है और राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है, घटना का विडोए सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है, जिसमे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
BPSC अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज: पटना में BPSC
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) December 25, 2024
अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.#BPSC70th #BPSC #BPSC_70th #trendkhabar24 pic.twitter.com/HmoWtEwxP0
इसे भी पढे