Mahindra Vision T: महिंद्रा की ओर से एक लेटेस्ट Vision.T Concept Car को तीज किया गया है। ये 15 अगस्त 2025 को मुंबई में आयोजित होने वाली फ़्रीडम NU इवेंट में पेश किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है की महिंद्रा की ये कान्सेप्ट कार 2023 वर्ष में दिखाई गई Thar.e का एक डेलप्ड रूप होगी।

अगर आप भी एक नई शानदार और दमदार फीचर्स वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप थोर अगले साल तक इंतजार कर लीजिए क्योंकि अगले साल यानी 2026 में एक नई कान्सेप्ट कार एंट्री करने वाली जिसका नाम Mahindra Vision T है। इसे 15 अगस्त 2025 को मुंबई में आयोजित होने वाली फ़्रीडम NU इवेंट में पेश किया जाएगा। इसकी डिजाइन भी युनीक होगी। आइए आगे जानते हैं इस Mahindra Vision T में क्या-क्या मिल सकता है:
शानदार डिजाइन
Vision T का टिजर एक दमदार और बाक्सी डिजाइन को दर्शाता है, ये थार की पॉपुलर स्टाइलिंग से इंस्पायर्ड है। इस कर में स्क्वायरिश हेडलैम्पस, LED DRL और थार की स्पेसिफिक ग्रिल की झलक देखने को मिलती है। यह कान्सेप्ट कर संभवतः Thar.E का प्रोडक्शन रेडी वर्जन हो सकता है।, जिसमें वाइड व्हील ऑर्च और ऑफ-रोड टायर्स मिलते हैं। इस कार का मॉड्यूल डिजाइन इसको हार्डकोर ऑफ-रोडर से शहरी इस्तेमाल के लिए अनुकूलित करने की सुविधा भी प्रदान सकता है।
प्लेटफ़ॉर्म और पावरफुल पॉवरट्रेन
यह कान्सेप्ट कार संभवतः Mahindra के इंग्लो या नए फ़्रीडम NU प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी। Thar.E की तरह ही इस कर में भी डुअल-मोटर सेटअप के साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सीस्टम हो सकता है। ऐसी न्यूज मिल रही की ये क्वाड-मोटर सेटअप और क्रैब वॉक जैसी नई टेक्नोलॉजी को भी प्रदर्शित कर सकती है। Vision.T Concept Car की बैटरी 75 kWh की हो सकती है, जिसमें 400 km से अधिक रेंज मिल सकती है।
फ्यूचर प्लान क्या हो सकता
फ़्रीडम NU इवेंट में Vision.T के सिवाय कम से कम चार अन्य कान्सेप्ट व्हीकल और एक नया प्लेटफ़ॉर्म पेश किया जाएगा। इस कार में इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) तथा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दोनों ही शामिल हो सकते हैं। इस कार में नई बोलेरो, बोलेरो EV और अन्य मॉडल जैसे XUV700 फेसलिफ्ट और XEV 7e की भी झलक मिल सकती है।

संभावित लॉन्च और कीमत क्या होगी
अभी तक Vision.T एक कान्सेप्ट ही है। इस कर का प्रोडक्शन वर्जन संभवतः Thar.E नाम से 2026 तक यानी अगले साल तक लॉन्च होने की संभावना है। इस कार की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारतीय मार्केट में ये TATA हैरियर और Maruti Suzuki जिम्मी EV जैसे कार को टक्कर देगा।
Mahindra Vision.T Official Link: Click Here
Trendkhabar24.com : Click Here
Related Articles You Might Enjoy:
- 30 km माइलेज के साथ जल्द एंट्री करेगी Kia की ये SUV, मिलेगा Hybrid इंजन
- Sunroof Car Under 10 Lakhs: 20Km माइलेज वाली देश की सबसे सस्ती सनरुफ़ वाली कार! दमदार फीचर्स के साथ10 लाख से भी कम कीमत
- WAR 2 : हृतिक रोशन का एक और बड़ा धमाल । इस बार साउथ का सुपरस्टार भी है साथ में ।
- Volkswagen Virtus पर मिल रहा 1.80 लाख रुपये की छूट, 20 km माइलेज और 6 एयरबैग