Mai Bahan Maan Yojana: तेजस्वी यादव लागू करेंगे “मई-बहन मान योजना” बिहार में, महिलाओं को मिलेगा हर महीने 2,500 रुपया ।

Mai Bahan Maan Yojana: आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने नेता तेजस्वी यादव ने ये वादा किया की उनकी सरकार बनने पर वो बिहार में “मई-बहिन मान योजना” (Mai Bahan Maan Yojana) लागू करेंगे, जिसमें वो बिहार के सभी महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देंगे । उन्होंने ये ऐलान किया है की राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनते ही 1 महीने बाद इस योजना की शुरुआत कर देंगे ।

मई-बहन मान योजना क्या है (Mai Bahan Maan Yojana) ?

आपको बता दे की बिहार विधानसभा की चुनाव अब दूर नहीं है, जिसका नतीजा यह है की इसकी तैयारी में सब सभी पार्टीय भी जुट गई है, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को यह वादा किया की उनकी यानि आरजेडी की सरकार अगर बिहार में बनती है तो वह मई-बहन मान योजना (Mai Bahan Maan Yojana) लागू करेंगे और बिहार के सभी महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देंगे । उन्होंने कहा की 2,500 सीधे उनके खाते में जाएगा, सरकार बनते ही 1 महीने बाद इस योजना की शुरुआत कर देंगे तेजस्वी यादव ।

तेजस्वी यादव ने कहा की हम लोग लगातार यात्रा पर निकलते है, पार्टी समर्थकों से हमे फीडबैक मिल रहा है पंचायत, ब्लॉक और जिला के पार्टी समर्थकों से जानकारी मिल रही है, लोग गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है, पूरे यात्रा में घूमे तो सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया ।

Mai Bahan Maan Yojana
मई-बहन मान योजना क्या है(Mai Bahan Maan Yojana) ?

उन्होंने कहा की जमीन सर्वे से लेकर अपराध का मामला हो या भ्रष्टाचार का मामला हो, लोग उठाते रहे है, बेरोजगारी को हटाने के लिए हमने मुहिम शुरू की थी, सरकार में आने के बाद पांच लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी गई ।

महिलाओं का करेंगे सशक्तिकरण

यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा की सीएम से कहेंगे की सामने आइए बताइए कैसे हमने नौकरियां बांटी, लेकिन वो तो चुप्पी साधे बैठे है । सीएम कहा गायब है पता नहीं अपनी यात्राओ पर इतना खर्च कर चुके है किसी भी सीएम ने इतना नहीं किया है ये दावे के साथ कह सकता हु ।

उन्होंने ये भी कहा की जब तक महिलाओं को सशक्तिकरण नहीं करेंगे तब तक नहीं रुकेंगे, क्युकी महिला साथ नहीं हो तो लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती है । सबसे ज्यादा फीडबैक मिल है, महंगाई सबसे बाड़ी समस्या है, इससे महिलाएं पीड़ित है, उन्होंने कहा की हमारी सरकार बनेगी तो सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय करेंगे ।

सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा की जन हम सरकार में आए तो लोगों को नौकरी दी, इस बात को लोग मानते है, हमारे चाचा कहते थे असंभव है, लेकिन तेजस्वी ने एक लकीर खींची और उसी लकीर पर लोगों को चर्चा करना पड़ रहा है । हमने पहले भी कहा की हमरी सरकार सामाजिक न्याय के सतज साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे ।

उन्होंने कहा की करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से हमने ये निर्णय लिया की हमारी सरकार बनेगी तो हम लोग “मई-बहन मान योजना” (Mai Bahan Maan Yojana) शुरू करेंगे, जिसमे 2,500 रुपया सभी महिलाओं के खाता में सीधे जाएगा । सरकार बनते ही 1 महीने बाद हम इस योजना की शुरुआत कर देंगे, उन्होंने कहा की आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं के लिए यह योजना शुरू करेंगे ।

इसे भी पढे

Bihar New Airport: 10 और नए एयरपोर्ट बनेंगे बिहार में, जानिए कितने विनामों का होगा आवागमन ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment