Maruti Suzuki Dzire : 5-स्टार सेफ़्टी वाली ये मचा रही खूब धमाल !

Maruti Suzuki Dzire : ग्राहकों की फेवरेट बन गई मारुति सुजुकी डजीएर कार ! हर महीने इसकी बिक्री अच्छी होती तो है लेकिन इस बार मार्च-2025 में यह देश की Best Selling Sedan बन गई हैं। इस कार को पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में खरीद जा सकता है।

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire एक बहुत ही शानदार और दमदार कार है। इसे पिछले महीने मार्च-2025 में कुल 15,460 नए ग्राहकों ने खरीदा है। यह कार सेडान देश की Top-10 Best Selling Car की लिस्ट में 8 वें स्थान पर है। साथ ही यह अपने सेगमेंट मे टॉप नंबर पर है। यह पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी माइलेज भी काफी जबरदस्त है। आइए Maruti Suzuki Dzire की कीमत और स्पेसिफिकैशन पर नजर डालते हैं। 

Maruti Suzuki Dzire : कीमत क्या है ? 

बात करें कीमत की तो भारतीय ऑटोसेक्टर मार्केट में मारुति सुजुकी डजीएर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये हैं और इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 10.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके अलावा Maruti Suzuki Dzire के CNG रेंज की शुरुआती कीमत 8.79 लाख रुपये है। कंपनी के तरफ से इस कार को LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus जैसे वेरिएन्ट में बेची जाती है।  

Maruti Suzuki Dzire : दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज 

Maruti Suzuki Dzire में कंपनी ने 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल और CNG के ऑप्शन भी दिए हैं। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाता है। साथ ही इस कार का पेट्रोल मॉडल अधिकतम 25.71 km/l और CNG मॉडल 33.73 km/kg तक का माइलेज देती है। 

Maruti Suzuki Dzire : जबरदस्त सेफ़्टी फीचर्स और फीचर्स 

इस सेडान कार में पैसेंजर्स की सेफ़्टी का खास ध्यान रखा गया है। इस SUV के इंटीरियर में वायरलेस एप्पल कारप्ले, सिंगल पेन सनरुफ़, एंड्रॉयड ऑटो मिलता है। साथ ही 9-इंच का इन्फोटेन्मेंट सीस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, कपहोल्डर्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और सामान रखने के लिए 382 लीटर का बूट स्पेस मिला है।  

अगर आप डेली रनिंग के लिए 8-10 लाख के बजट में बेहतरीन माइलेज और कम्फर्ट वाली SUV ढूंढ रहें तो आपके लिए Maruti Suzuki Dzire की CNG मॉडल काफी बढ़ियां होगी।  

Official Link : Click Here

trendkhabar24.com : Click Here

Also Read :


Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment