Maruti Suzuki – इस 5 सीटर SUV की दनादन हो रही बिक्री, 32 Km माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ कीमत इतनी 

Maruti Suzuki Sales Report : मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी के लिए इस साल मार्च, 2025 का महिना काफी बेहतरीन रहा है। मारुति सुजुकी की कार लोगों को बहुत पसंद आती है। 

Maruti Suzuki Sales Report
Maruti Suzuki Sales Report

मारुति सुजुकी की कार काफी दमदार होती हैं और इसकी परफ़ोर्मेंस भी काफी बेहतरीन होती है। इस साल इस कंपनी का मार्च, 2025 का महिना बहुत बढ़ियां रहा है। FY 2024-25 के लास्ट मन्थ में कंपनी ने टोटल 1,50,743 यूनिट सेल की है। यह आँकड़ा मार्च 2024 में हुई बिक्री 1,52,718 यूनिट के मुकाबले थोड़ा कम है। आगे आपको इसी कंपनी की Model Wise Sales Report की डिटेल्स दी गई हैं और आप भी इन कार्स को खरीद सकते हैं। आगे मारुति कंपनी की Model Wise Sales Report की डिटेल्स के बारे में जानते हैं।  

Maruti Suzuki Swift 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नाम लिस्ट के पहले नंबर पर आता है। इस SUV की पिछले महीने बिक्री कुल 17,746 यूनिट्स हुई है। यह आँकड़ा पिछले साल मार्च 2024 में बिक्री 15,728 यूनिट के मुकाबले इस साल 13% तक की बढ़ोतरी हुई है।  

Maruti Suzuki Swift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है। इस SUV में स्टैन्डर्ड 6 एयरबैग, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेन्मेंट सीस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट, पावर विडो और वायरलेस चार्जर मिलता है। मारुति की ये कार अधिकतम 32.85 Km/kg (ARAI रेटेड) तक की माइलेज डे सकती है।   

Maruti Suzuki Wagon R 

मारुति सुजुकी वैगन आर का नाम लिस्ट के दूसरे नंबर पर है। इस टॉल बॉय SUV को पिछले महीने मार्च में कुल 17,175 नए कस्टमर मिले हैं। ये आँकड़ा पिछले साल मार्च 2024 में हुई बिक्री 16,368 यूनिट के मुकाबले 5% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। 

 Maruti Suzuki Ertiga 

इस कार का नाम लिस्ट के तीसरे नंबर पर आता है। पिछले महीने यानी मार्च में  मारुति सुजुकी आरटीगा को कुल 16,804 नए ग्राहकों ने खरीदा है। साथ ही ये आँकड़ा पिछले साल मार्च 2024 में हुई बिक्री 14,888 यूनिट के मुकाबले 13% की बढ़ोतरी को बताता है।   

 Maruti Suzuki Brezza

मारुति की इस कार का नाम लिस्ट के चौथे नंबर पर आया है। साथ ही बिक्री के मामले में इसकी सेल में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने मार्च में इस SUV को कुल 16,546 नए ग्राहक मिले हैं। वहीं ये आँकड़ा पिछले साल मार्च 2024 में हुई बिक्री 14,614 यूनिट के मुकाबले 3 % की गिरावट देखने को मिलती है।  

Maruti Suzuki Swift Official Link : Click Here

Maruti Suzuki Wagon R Official Link : Click Here

 Maruti Suzuki Ertiga Official Link : Click Here

 Maruti Suzuki Brezza Official Link : Click Here

trendkhabar24.com : Click Here

Also Read :

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment