MG Hector Discount : एमजी हेक्टर India के तरफ से Hector कार में बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये बहुत ही पावरफुल कार है। इसमें इंजन और माइलेज काफी दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं।

अगर आप भी थोड़े कम कीमत में कोई शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए MG Motor India अपनी पॉपुलर SUV MG Hector पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। FY 2025-26 के शुरुआत में ही आप इस SUV को डिस्काउंट रेट में खरीद सकते हैं। आइए MG Hector Discount से संबंधित डिटेल्स को जानते हैं।
MG Hector Variants Option and Price
कंपनी एमजी हेक्टर कार को कुल 19 वेरिएन्ट विकल्प में बेचती है। एमजी हेक्टर की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये एक्स शोरूम है और वहीं इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 23.09 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
MG Hector Discount
इस महीने एमजी हेक्टर को डिस्काउंट में खरीदने के लिए ग्राहकों को सुनहरा मौका मिल रहा है। इस शानदार SUV की खरीद पर आप 4 लाख रुपये तक विशेष लाभ पा सकते हैं। साथ ही कंपनी के तरफ से मिडनाइट कार्निवल भी शुरु हुई है। MG Motor कंपनी हर वीकेंड मिडनाइट (12 बजे) तक डीलरशिप्स खुली रहेगी। एक खास बात आने वाले 20 भाग्यशाली MG Hector खरीदार को लंदन की ट्रिप भी जीतने का मौका मिल रहा है।
MG Hector Powerful Engine
एमजी हेक्टर को मात्र डीजल इंजन में खरीदा जा सकता है और इसमें दो ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस SUV में पहला इंजन 1.50 लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा इंजन 2.0 लीटर डीजल यूनिट है। इस SUV का 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 143 PS की शक्ति और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 2.0 लीटर डीजल यूनिट 170 PS और 350 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल के साथ CVT गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
MG Hector Advance Features
MG Hector कार 5-सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। इस SUV में पैनोरमिक सनरुफ़, 7-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रन्ट सीट्स, पावर्ड टेलगेट, 8-कलर एम्बिएन्ट लाइटिंग और सेफ़्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग और 360 डिग्री जैसे कई तगड़े फीचर्स मलते हैं।
Official Link : Click Here
trendkhabar24.com : Click Here
Also Read :