MI vs SRH IPL: आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक मोड पर पहुच चुका है। सभी टीमे अपन-अपनी जगह अब प्लेऑफ़ मे पक्की करने के लिए जी जान से खेल रही है। 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच मे मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, और सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हैदराबाद को बलेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया ।

MI vs SRH IPL
मुंबई के तेज गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के बलेबाजों पर कहर बनकर बरसे । नए गेंद से मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद के सलामी बलेबाज ट्रेविस हेड को दूसरे ओवर की दुसरी गेंद पर चलता किया तो वही आज ईशान किशन और अभिषेक शर्मा भी कुछ खास नही कर पाए बहुत जल्द ही पवेलीयन लौट गाए।
हैदराबाद ने पावरप्ले मे 4 विकेट खोकर बनाए महज 24 रन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पवरपले मे 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 24 रन ही बना पाई । उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनेरी क्लासेन ने 44 बॉल खेलकर 71 रन और इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर ने 37 बॉल पर 43 रन बनाया जिसके बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर खेलकर 143 का एक सम्मान जनक स्कोर पर खड़ा किया। उसके बाद मुंबई इंडियन के बलेबाजों ने काफी बढ़िया बलेबाजी की और मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने काफी अछि बलेबाजी की और शानदार अर्धसतक बनाया ।
रोहित शर्मा ने बनाए शानदार अर्धसतक
रोहित शर्मा ने शानदार बलेबाजी करते हुए 46 बॉल मे 70 रन की एक आकरसनीय पारी खेली और मुंबई इंडियंस को जीत के दहलीज पे ल के खड़ा कर दिया वही बाकी का काम सूर्यकुमार यादव ने भी बखूबी से निभाया और मुंबई को हैदराबाद पर शानदार जीत दिलाई ।
सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफ़ानी पारी और हैदरबाद के गेंदबाजों के छुड़ाए छके
सूर्यकुमार यादव ने महज 19 बाल खेली और 210 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाया और मुंबई को शानदार जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस ने लगाई पॉइंट्स टेबल मे छलांग
आपको बता दे की आईपीएल 2025 मे मुंबई इंडियन की शुरुआत कुछ खास नही रही थी,और चेनई सुपरकिंग से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन मुंबई इंडियंस ने अब शानदार वापसी की और लगातार 4 जीत के साथ मुंबई पॉइंट टेबल मे छलांग लगते हुए अपनी जगह नंबर 3 पे पकी की है ।
𝗦𝗔𝗟𝗔𝗔𝗠 𝗥𝗢𝗛𝗜𝗧 𝗕𝗛𝗔𝗜 🫡🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #SRHvMI pic.twitter.com/MT6CzBlv9q
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2025
इसे भी पढे
RCB पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, आरसीबी से लिया अपमान का बदल ।