Today, Bihar News – Muzaffarpur: बाथरूम में लटका मिला पत्नी का शव, पति को पुलिस ने लिया हिरासत में, देर रात हुआ था दोनों के बीच झगड़ा ।

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है, यह एक महिला का शव उसके बाथरूम में मिलने से हर कंप मच गया है, आरंभिक जांच-पड़ताल की कारवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH (Muzaffarpur) अस्पताल भेज दिया है, पति अंकित कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।

muzaffarpur-news-body-found-hanging-in-bathroom-husband-in-custody-fight-late-at-night
muzaffarpur-news-body-found-hanging-in-bathroom-husband-in-custody-fight-late-at-night

Today, Muzaffarpur News

बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्नी की संदेहास्तद मौत के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है, घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी मोहल्ले की है । 25 वर्षीय विवाहित अंशु प्रिया की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई, उसका शव घर के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची घटनास्थल की छानबीन की, इस दौरान FSL को भी बुलाया गया ।

आरंभिक जांच-पड़ताल की कारवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH (Muzaffarpur) भेज दिया, पुलिस की प्ररम्भिक जांच में सुसाइड का मामला सामने आया है । फिलहाल पति अंकित कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, बताया गया की अंशु प्रिय का पाँच साल का पूर्व अंकित से शादी हुई थी, मायके वालों ने प्रताड़ित और हत्या का रोप लगाया हैं ।

मृतक के घर वालों का आरोप है कि…

जैसे ही मृतक के मरने का खबर उसके घर वालों तक गई मृतक के घर वाले तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए, उन लोगों ने आरोप लगाया है की उनकी बेटी की हत्या की गई है, ससुराल वालों का कहना है की अंशु प्रिया ने आत्महत्या की है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की मृत्यु  कैसे हुई है, पुलिस का कहना है की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है रिपोर्ट के बाद ही ये सुनिश्चित होगा की मृत्यु कैसे हुई है ।  

इस मामले में पुलिस का क्या कहना है

इस मामले में थानेदार जयप्रकाश कुमार नर घटना की पुष्टि करते हुए बताया की गुरुवार की रात पति अंकित कुमार से विवाद हुआ था, इसके बाद ये घटना सामने आया है, सुसाइड सहित अन्य बिन्दुओ पर भी जांच की जा रही है, आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी, अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही हैं ।

इसे भी पढे

आप सो रहे थे और बिहार में आ गया भूकंप, बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, नेपाल में 5.5 की तीव्रता से डोली धरती ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Today, Bihar News – Muzaffarpur: बाथरूम में लटका मिला पत्नी का शव, पति को पुलिस ने लिया हिरासत में, देर रात हुआ था दोनों के बीच झगड़ा ।”

Leave a Comment