Nissan Magnite : क्या आप भी एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं ? तो इस Nissan Magnite बहुत पॉपुलर हो चुकी है। आप चाहें तो Nissan की इस कार को खरीदने का मन बना सकते हैं। Nissan के द्वारा FY 2024-25 के दौरान सेल्स में ग्रोथ देखी गई है जिसका पूरा श्रेय Nissan Magnite को जाता है।

हाल ही Nissan Magnite कार लॉन्च हुई थी। यह 5-सीटर वाली Subcompact SUV है, जिसकी कीमत बेहद कम है। यह SUV कम कीमत में ही ज्यादा प्रीमियम फीचर्स की वजह से बहुत लोकप्रिय है। Nissan के द्वारा FY 2024-25 के दौरान सेल्स में ग्रोथ देखी गई है जिसका पूरा श्रेय Nissan Magnite को जाता है। कंपनी की तरफ से 99,000 से ज्यादा यूनिट्स की कुल बिक्री हुई है। आपको बता दें ये FY 2017-18 के बाद से 7 वर्षों में एक साल में सबसे अधिक बिक्री हुई है। FY 2024-25 में इस बार नई SUV की कुल 28,000+ यूनिट्स की घरेलू बिक्री देखने को मिली है।
Nissan Magnite : क्या है वेरिएन्ट और प्राइस
भारतीय मार्केट में इस Subcompact SUV की कुल 18 वेरिएन्ट बेची जाती है। निसन मैग्नाइट के बेस वेरिएन्ट की कीमत 6.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.76 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
Nissan Magnite : कितना दमदार है पावरट्रेन
बात करें इस SUV के पावरट्रेन की तो निसन मैग्नाइट कार में 1.0 लीटर NA और टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 71bhp और 96Nm का आउटपुट जनरेट करता है। वहीं, इस SUV का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 99bhp और 152Nm का आउटपुट जनरेट करता है। अगर माइलेज की बात करें तो यह कार 19.99 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।
Nissan Magnite : फीचर्स और सेफ़्टी फीचर्स
Nissan Magnite में फर्स्ट फर्स्ट मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग, 336 लीटर का बूट स्पेस, लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल, एप्पल कारप्ले और ऐन्ड्रॉइड ऑटो के साथ वायरलेस फोन चार्जर, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रेमलेस ऑटो-डिमिंग IRVM और आर्कमिस 3 D साउन्ड सीस्टम जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, पैसेंजर सुरक्षा के लिए निसन मैग्नाइट में 6 एरबैग, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल (VDC), हिल स्टार असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सीस्टम (TMPS), EBD के साथ ABS, ISओफिक्स माउंट, हाईड्रोलिक ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई सारे सेफ़्टी फीचर्स मिलते हैं। यह आपके फैमिली के लिए एकदम पटफेक्ट रहेगा।
Official Link : Click Here
trendkhabar24.com : Click Here
Also Read :