NSDL IPO, अपनी ओपनिंग के दुसरे दिन ही जबरदस्त धमाल मचा रहा है।अभी तक इसकी 2.37 गुना बुकिंग हो चुकी है। और इसका gmp भी postiive रहा है।

nsdl ipo allotment status क्या है?
NSDL IPO, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड, को आईपीओ को कहे हुए आज दूसरा दिन है। यह आईपीओ 30 जुलाई 2025 को खुला था। और 1 AUGUST तक ओपन रहेगा,कंपनी ने अपने आईपीओ की PRISE बैंड ₹760-800/शेयर निर्धारित की है। जबकि ऊपरी स्तर पर, कंपनी को इस आईपीओ से ₹4,011 करोड़ जुटाने की उम्मीद है, जिससे डिपॉजिटरी का मूल्यांकन लगभग ₹16,000 करोड़ हो जाएगा। लॉट साइज़ 18 शेयरों का है और न्यूनतम निवेश ₹13,680 है। यह पूरी तरह से ओफ्फेरिंग फॉर सेल (OFS) है।
निवेशक कैसा रेस्पोंस दिखा रहे है।
NSDL के आईपीओ को निवेशको द्वारा काफी सराहना मिल रही है। यह अपने दुसरे दिन ही 2.37 गुना सब्सक्राइब कर, लिया गया जिसमें (Qualified Institutional Buyers), में 0.85 गुना,and NII (Non-Institutional Investors) कैटेगरी में 4.8 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इससे यह पता चलता है। की इन्वेस्टर्स इसको लेकर काफी उत्साहित है। और intrested है।
जिनको अलॉट नहीं हुआ है वो क्या करें?
जिन निवेशकों को अलोटमेंट नहीं मिला है। उनको उदाश होने कीअवस्क्यता नहीं है। GMP और इसकी लिस्टिंग को ध्यान में रखते हुए, जब इसके शेयर मर्केट में आ जाये तब आप इसको लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में इसके शेयर्स रख सकते हो।
इस दिन हो सकता है शेयर्स का अलोटमेंट।
ख़बरों के मुताबिक शेयर्स का अलोटमेंट 2 AUGUST को हो, सकता है। और 5 AUGUST को नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज (BSE) में लिस्टिंग होने की सम्भावना है।जिसमे निवेशकों को कम से कम एक लोट, यानि की 18 शेयर्स खरीदने होंगे। जिसमे लगभग 13,600 का निवेश करना होगा।
डिस्क्लेमर!
यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और सिफारिशें संबंधित विशेषज्ञों या ब्रोकिंग फर्म्स के निजी मत हैं, न कि लेखक के द्वारा । निवेश से जुडी किसी गतिविधि करने से पहले अपने फिनान्सिअल एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले धन्यवाद ।