Bihar News Today: बिहार के पटना में IGIMS के एक डॉक्टर बीते रात आत्महत्या कर ली है, बताया जा रहा है की ये पटना IGIMS में रेडियोलॉजिस्ट डिपार्ट्मन्ट में पीजी का छात्र था, जिनका नाम डॉक्टर आर्यन बताया जा रहा है उन्होंने बीते रात कल अपने आप को पंखे से लटकाकर आत्महत्या कर लिया है ।
IGIMS में डॉक्टर ने किया खुदखुशी
राजधानी पटना में IGIMS में रेडियॉलजी की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर आर्यन ने कल पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया, डॉक्टर आर्यन IGIMS में सेकंड ईयर पीजी रेडियॉलजी का छात्र था, वो पटना के दीघा क्षेत्र में राहत था, कल वो जब ड्यूटी नहीं आया, तो मित्रों ने पहले उसे फोन किया, लेकिन आर्यन ने उस फोन का कोई जवाव नहीं दिया जिसके बाद डॉक्टर के टीम उसके घर पहुंची तो देखा की वो आत्महत्या कर लिया है ।
रसोईघर में फंदे से लटकी मिली थी शव
विधि व्यवस्था डीएसपी दिनेश पाण्डेय का कहना है की दोपहर में सूचना मिली थी की एक युवक ने खुदकुशी कर ली है, घटनास्थल पर आने के बाद जांच के दौरान स्पष्ट हुआ की मृतक आर्यन कुमार (29 ) IGIMS में रेडियोलाजिस्ट थे, जिन्होंने अपने ही कमरे में सुसाइड कर लिया । विधि व्यवस्था डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया की उनके पिता बैंक सेवा निवर्त कर्मी है और माँ सुपौल में शिक्षक है ।
कुछ दिन पहले ही उनके माता-पिता घर गए थे, घटना के सबंध मर उनके दोस्तों का कहना है की सुबह में घर के लोग कॉल कर रहे थे, लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुआ तब inके मकान में किरायेदार को कॉल किया गया किरायेदार के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दवाज नहीं खुला । फिर डॉक्टर के दोस्तों नौ बुलाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई, अंदर से कोई जबाव नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया, दरवाजा टूटने के बाद जब लोग कमरे के अंदर गए तो अंदर का नजारा देखकर सभी लोग दंग रह गए, रसोईघर में गमछे से लटके हुए मिले डॉक्टर आर्यन ।
माता-पिता सुपौल गए थे
दीघा थाना की ओर से बताया गया कि IGIMS के रेडियोलॉजिस्ट डिपार्मेंट में पीजी सेकेंड ईयर का छात्र आर्यन कुमार ने खुदकुशी कर ली है। वह किराया का घर लेकर पटना में रहता था। उसके माता पिता सुपौल गए थे। वह घर में अकेला था। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। एफएसएल की टीम मौके पर जांच के बुलाया गया है। घरवालों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दे की आर्यन अपने घर पर अकेले था जब उनकी दरवाजा नहीं खुली काफी देर बाद तो पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर देखा गया की आर्यन अपने घर के पंखे से लटका हुआ है ।
मौके पर उनके पिता जो उस समय सहरसा में थे, उन्हे सूचित किया गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । इस मामले में पटना पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है पुलिस ने डॉक्टर आर्यन का मोबाईल मौके से जब्त किया है, जांच के बाद पता चलेगा की उन्होंने अतमहत्या क्यों की है ।
आज दिनांक 24.12.24 को #दीघा थानांतर्गत शिवाजी नगर में एक व्यक्ति के आत्महत्या कर लेने संबंधी सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 24, 2024
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।#FSL_टीम की सहयोग से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन कर घटना की जांच एवं अग्रतर… pic.twitter.com/waGFV1QamG
आपको बता दे की फिलहाल पटना पुलिस इसे अतमहत्या ही मान कर जांच कर रही है और इस मामले को काफी तेजी से जांच प्रताल भी हो रही है ।
इसे भी पढे