Bihar News Today: पटना में IGIMS के डॉक्टर ने की खुदकुशी, रेडियोलाजिस्ट डिपार्ट्मन्ट में पीजी का था छात्र, बजह का खुलासा नहीं ।

Bihar News Today: बिहार के पटना में IGIMS के एक डॉक्टर बीते रात आत्महत्या कर ली है, बताया जा रहा है की ये पटना IGIMS में रेडियोलॉजिस्ट डिपार्ट्मन्ट में पीजी का छात्र था, जिनका नाम डॉक्टर आर्यन बताया जा रहा है उन्होंने बीते रात कल अपने आप को पंखे से लटकाकर आत्महत्या कर लिया है ।

IGIMS में डॉक्टर ने किया खुदखुशी

राजधानी पटना में IGIMS में रेडियॉलजी की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर आर्यन ने कल पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया, डॉक्टर आर्यन IGIMS में सेकंड ईयर पीजी रेडियॉलजी का छात्र था, वो पटना के दीघा क्षेत्र में राहत था, कल वो जब ड्यूटी नहीं आया, तो मित्रों ने पहले उसे फोन किया, लेकिन आर्यन ने उस फोन का कोई जवाव नहीं दिया जिसके बाद डॉक्टर के टीम उसके घर पहुंची तो देखा की वो आत्महत्या कर लिया है ।

रसोईघर में फंदे से लटकी मिली थी शव

विधि व्यवस्था डीएसपी दिनेश पाण्डेय का कहना है की दोपहर में सूचना मिली थी की एक युवक ने खुदकुशी कर ली है, घटनास्थल पर आने के बाद जांच के दौरान स्पष्ट हुआ की मृतक आर्यन कुमार (29 ) IGIMS में रेडियोलाजिस्ट  थे, जिन्होंने अपने ही कमरे में सुसाइड कर लिया । विधि व्यवस्था डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया की उनके पिता बैंक सेवा निवर्त कर्मी है और माँ सुपौल में शिक्षक है ।

IGIMS में डॉक्टर ने किया खुदखुशी
IGIMS में डॉक्टर ने किया खुदखुशी

कुछ दिन पहले ही उनके माता-पिता घर गए थे, घटना के सबंध मर उनके दोस्तों का कहना है की सुबह में घर के लोग कॉल कर रहे थे, लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुआ तब inके मकान में किरायेदार को कॉल किया गया किरायेदार के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दवाज नहीं खुला । फिर डॉक्टर के दोस्तों नौ बुलाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई, अंदर से कोई जबाव नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया, दरवाजा टूटने के बाद जब लोग कमरे के अंदर गए तो अंदर का नजारा देखकर सभी लोग दंग रह गए, रसोईघर में गमछे से लटके हुए मिले डॉक्टर आर्यन ।

माता-पिता सुपौल गए थे

दीघा थाना की ओर से बताया गया कि IGIMS के रेडियोलॉजिस्ट डिपार्मेंट में पीजी सेकेंड ईयर का छात्र आर्यन कुमार ने खुदकुशी कर ली है। वह किराया का घर लेकर पटना में रहता था। उसके माता पिता सुपौल गए थे। वह घर में अकेला था। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। एफएसएल की टीम मौके पर जांच के बुलाया गया है। घरवालों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दे की आर्यन अपने घर पर अकेले था जब उनकी दरवाजा नहीं खुली काफी देर बाद तो पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर देखा गया की आर्यन अपने घर के पंखे से लटका हुआ है ।

मौके पर उनके पिता जो उस समय सहरसा में थे, उन्हे सूचित किया गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । इस मामले में पटना पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है पुलिस ने डॉक्टर आर्यन का मोबाईल मौके से जब्त किया है, जांच के बाद पता चलेगा की उन्होंने अतमहत्या क्यों की है ।

आपको बता दे की फिलहाल पटना पुलिस इसे अतमहत्या ही मान कर जांच कर रही है और इस मामले को काफी तेजी से जांच प्रताल भी हो रही है ।

इसे भी पढे

Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2024: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर याद करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात देखिए ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment