Bihar News – Patna University Student Union Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की डेट हुई जारी, इस दिन होगा मतदान ।

Bihar News – Patna University Student Union Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तिथि को घोषणा कर दी गई है, छात्र संघ का चुनाव 29 मार्च 25 को होगा और इसको लेकर नामांकन 17 मार्च से होगा, पटना विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह ने छात्र संघ के चुनाव की घोषणा किए है, उन्होंने शेड्यूल जारी करते हुए कहा की चुनाव करने का जो विश्वविधालय ने कमीटमेंट किया था, उसे पूरा किया जा रहा है ।

Patna University Student Union Election 2025
Patna University Student Union Election 2025

Bihar News – Patna University Student Union Election 2025

बिहार के राजधानी पटना में, पटना विश्वविधालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दिया गया है, और विश्वविधालय के कुलपति अजय कुमार सिंह ने होने वाले चुनाव की तिथि का भी घोषणा कर दिया है, 17 मार्च 25 को इस चुनाव का नमाकंन होगा और इसका चुनाव 29 मार्च 25 को चुनाव होगा, साथ ही कुलपति ने कहा की जो विश्वविधालय कमीटमेंट किया था चुनाव को लेकर आज उसे उर किया है ।

10 मार्च से नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री शुरू हो जाएगी, इससे पहले मतदाता सूची विश्वविधालय ने जारी कर दिया है, मंगलवार तक मतदाता सूची को लेकर आपत्ति व सुधार का मौका दिया गया था, बुधवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगा ।

आपको बता दें कि पटना विश्वविधालय के छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर लगातार छात्र आंदोलन कर रहे थे, कई बार छात्रों ने छात्र संघ चुनाव के मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था, और इससे लगातार कक्षाएं बाधित हो रही थी ।

Patna University Student Union Election 2025 – कैंडीडेट की सूची

पटना विश्वविधालय के कुलपति अजय कुमार सिंह ने छात्र संघ के चुनाव को घोषणा देर रात शाम को कर दी है, और यह चुनाव 29 मार्च को होगा । इस चुनाव को लेकर 17 मार्च से नॉमिनेशन भी शुरू हो जाएंगे, यह नॉमिनेशन 17 से लेकर 19 मार्च तक चलेगा, 20 मार्च को फॉर्म की स्कूटीनी होगी और 20 मार्च को ही शाम को कैंडीडेट की सूची जारी कर दी जाएगी ।

इसे भी पढे – बरात देखने गई 6 साल के मासूम के साथ हैवानियत, फिर…..

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Bihar News – Patna University Student Union Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की डेट हुई जारी, इस दिन होगा मतदान ।”

Leave a Comment