Bihar Politics News – Pawan Singh: बिहार विधान सभा की चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार में राजनीतिक दल और राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी जोर जमा रहे है, विधानसभा चुनाव की तैयारी में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, भाजपा और लोग जनशक्ति पार्टी अन्य सभी पार्टी इसकी तैयारी में लग चुकी है, सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाकर उनको रिझाने और उनका वोट अपने पालें में लाने में लग चुके है, इस बीच एक और खबर निकाल के सामने आई है ।

बता दें कि, इस चुनाव में पवार स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज हो गई है, बीते कई दिनों से पवन सिंह के चुनाव लड़ने की खबरें निकल के आ रही थी अब इस पर पवन सिंह ने खुद साफ कर दिया है ।
Pawan Singh – विधानसभा चुनाव में उतरे पवन सिंह
साल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है और इस चुनाव को लेकर बिहार में पूरी सियासत गरमाई हुई है सभी पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई है, इस बीच भोजपुरी के पवार स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने की भी खबरें खूब तेजी से वायरल हो रही है, अब पवन सिंह ने खुद इस पर बोल है ।
पवन सिंह अपनी आने वाली फिल्म का प्रचार प्रसार करने के लिए पवन सिंह मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे थे, इस दौरान उनसे बिहार विधानसभा में चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो पवन सिंह ने कहा की मैंने पहले ही बोला था ना की मेरी जीत से चर्चा ज्यादा मेरी हार की है, इस दौरान एक्टर ने भोजपुरी में कहा की “लड़ेंगे न भैया, जब कदम रख देले बनी, तब पीछे न हटब” ।
Pawan Singh – पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी कहा कि वो चुनाव में अपने पति का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है, उनके पक्ष में वो धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगी, बता दे की ज्योति सिंह ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, हालांकि ये अभी तक पुष्टि नहीं है की दोनों पति-पत्नी किस पार्टी और किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे ।
Pawan Singh – अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता
मीडिया कर्मी ने जब पवन सिंह से बीजेपी में शामिल होने के सवाल पूछा तो भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह ने कहा आने वाला समय बताएगा, अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता, बता दे की साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर चुनाव लड़े थे, हालांकि की पवन सिंह इस चुनाव में हार गए थे ।
Pawan Singh का बड़ा ऐलान- 'लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव' pic.twitter.com/z1QeWOkFz2
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) March 5, 2025
Pawan Singh – काली माटी फिल्म में दिखाई देंगे पवन सिंह
पवन सिंह अपने नई फिल्म जिसका नाम “काली माटी” है उसी फिल्म के बारे में वो प्रचार प्रसार कर रहे है, बता दे की आप पवन सिंह को आप उनकी नई फिल्म काली माटी में देख सकते है जिसका निर्माण अर्जुन झा के बैनर तले हो रहा है, बद्रीनाथ झा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है, इसके अलावा पवन सिंह पावन स्टार नाम की फिल्म में नजर आने वाली है, जिसका धमाका ट्रेलर आ चुका है, पवन सिंह धुआंधार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है ।
इसे भी पढे
सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव से मचा हड़कंप, इलाज के बाद फेंकने की आशंका ।