ब्रेकिंग न्यूज: UPI – PhonePe, Google Pay और Paytm जैसी पेमेंट ऐप हुआ ठप, कस्टमर को लेन-देन में होने लगी कठिनाइयाँ ।  

ब्रेकिंग न्यूज – UPI – PhonePe, Google Pay और Paytm जैसी पेमेंट ऐप, शनिवार सुबह भारत में यूपीआइ एक बार फिर से डाउन हो गया है यूपीआइ में आई इस दिक्कत की वजह से लाखों यूजर्स डिजिटल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं ।  

phonepe google pay paytm stopped working problem in upi
phonepe google pay paytm stopped working problem in upi

इस अचानक आई खराबी ने PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे लोकप्रिय ऐप्स के जरिए लेन-देन करने वाले लोगों और व्यापारियों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है ।  

UPI सर्वर डाउन न्यूज – फोनपे, गूगलपे और पेटीएम हुआ ठप

शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे तक 1100 शिकायतें यूपीआइ सर्विस को लेकर दर्ज की गई है इनमें से गूगल पे पर 96 और पेटीएम पर 23 यूजर्स ने दिक्कतों की सूचना दी है आपको बता दें कि यूपीआइ की तरफ से अब तक कोई भी समस्या के लिए आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ।

लेकिन बीते कुछ दिनों में ये लगातार कई बार ठप हो रहा है जिसकी वजह से यूपीआइ यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

इन बैंकों के UPI में आ रही है दिक्कते

आपको ये भी बता दें कि ये समस्या किसी एक बैंक या ऐप तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे यूपीआइ नेटवर्क पर इसका असर पड़ रहा है और असर भी पूरे देश भर में है फिलहाल एनपीसीआइ की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन 66% यूजर्स का मानना है की पेमेंट्स लगतार फेल हो रही है जबकि 34% लोग ऐसा मान रहे हैं की ट्रांसफर करने में रुकावट हो रही है ।

यूपीआइ सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करने अपने खाते का बैलेंस जांच करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि फिलहाल के लिए इस रुकावट में एचडीएफसी बैंक, एसबीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा, और कोटक महिन्द्रा बैंक जैसे प्रमुख बैंक के यूजर्स को भी परेशानी हो रही है इस पूरी खबर पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है अपडेट के साथ फिर लौटेंगे ।

26 मार्च को भी हुआ था यूपीआई में दिक्कत

बता दें कि इससे पहले भी 26 मार्च का वो दिन था जब यूपीआई सेवा में भारी तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी जब अलग-अलग यूपीआइ ऐप्स के यूजर्स लगभग 2-3 घंटे तक ट्रैन्सैक्शन नहीं कर पाए थे और उनको परेशानियां हुई थी ।

इसे भी पढे

गया में रेप कर महिला की हत्या, नग्न हालत में सड़क किनारे मिल शव, क्या है पूरा मामला जाने?  

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment