Bihar News – Honey Singh: हनी सिंह को भोजपुरी गाना, गाना पर गया भाड़ी, पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर, ऐक्ट्रेस ने लगाया गंभीर आरोप, बुरा फंसे हनी सिंह ।

Bihar News – Honey Singh New Song: मशहूर रैपर हनी सिंह पिछले कुछ दिनों से, जब से वो भोजपुरी गाना लेकर आए है वो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है, और उनका गाना भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और हनी सिंह का ये गाना जिसमे भोजपुरी भी मिला-जुला है इस गाने को लोग भी खूब पसंद कर रहे है, लेकिन इन सब के बीच अब एक मामला सामने आया है जिसमे उनके ऊपर अश्लील गाना गाने के आरोप पर उनके ऊपर पटना हाई कोर्ट याचिका दायर हुआ है ।

pil-filed-in-patna-high-court-regarding-honey-singh-bhojpuri-song
pil-filed-in-patna-high-court-regarding-honey-singh-bhojpuri-song

बिहार न्यूज – Honey Singh पर हाई कोर्ट में याचिका

पंजाब के मशहूर गीतकार और देश के मशहूर रैपर हनी सिंह इन दोनों अपने एक गाना “मैनिएक” को लेकर कभी चर्चा में है और ये गाना उनका काफी वायरल हो रहा है सबसे जादा इस गाने में भोजपुरी लाइन है “दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी” वो वायरल हो रहा है, दर्शकों को हनी सिंह का ये भोजपुरी अंदाज खूब पसंद आ रहा है ।

हालांकि अब इस गाने को लेकर हनी सिंह के ऊपर मुसीबत बढ़ने वाली है, दरअसल चर्चित फिल्म ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हनी सिंह (Honey Singh) के ऊपर अश्लील गाने पर रोक लगाने और कारवाई करने को लेकर पटना में एक जनहित याचिका दायर की है ।

औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण करने का आरोप

नीतू चंद्रा ने दायर जनहित याचिका में हनी सिंह (Honey Singh) द्वरा बनाए गए गाने “मैनिएक” में काफी अश्लीलता होने की बात कही है, उन्होंने कहा है कि, गाने में औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण किया गया है, उन्हे उपभोग की वस्तु की तरह व्यवसायीकरण किया गया है, इसमे ये कहा गया है की औरतों को सेक्स सिंबल के रूप में दिखाया जाता है, गानों के दिव्यर्थ  शब्दों से इनका और भी अश्लीलता बाढ़ जाती है ।

7 मार्च को होगी मामले की सुनवाई

याचिका में ये कहा गया है कि भारतीय संबिधान के मूलभूत अधिकारों में बोलने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन इसकी भी सीमा है, इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कारवाई का प्रावधान है, इन्हें सख्ती से लागू किया जाना चाहिए, इस जनहित याचिका को वरीय अधिवक्ता श्रीमती निवेदिता निविरकार ने दायर किया है, पटना हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए मामलें के सुनवाई की तिथि 7 मार्च 2025 को तय की है ।

इसे भी पढे

शिक्षिका ने स्कूल से भागकर प्रेमी संग रचाई शादी, फिर दोनों ने वीडियो से..

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment