Sameer Rizvi Fastest Double Century: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग के स्टार बल्लेबाजों में शुमार समीर रिजवी (Sameer Rizvi) एक बार फिर सुर्खियों में है । दरअसल, बता दे आपको समीर घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है । यह उपलब्धि उन्होंने अन्डर 23 स्टेट A ट्रॉफी के अंतर्गत बडोदरा में त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की ।
आपको गत दे की समीर उत्तर प्रदेश की टीम के कप्तान भी है । त्रिपुरा के खिलाफ इस ऐतिहासिक परी के दौरान रिजवी ने 20 छक्के और 13 चौके जड़ते हुए 97 गेंदों में 201 रनों की तूफ़ानी पारी खेली और अपनी टीम को 405 रन के विशाल स्कोर तक पहुँचने में अहम योगदान दिया । अपनी इस तूफ़ानी पारी की बदौलत रिजवी ने न्यूजीलैंड के बोवेस का रिकार्ड भी तोड़ दिया है ।
The Captain shows his mettle! Sameer Rizvi’s double-century and unstoppable boundaries were a stunning sight to see today. #UPCA #UPCricket #MensU23StateATrophy #Match4 #UPvsTripura pic.twitter.com/VvTzNz5ESL
— UPCA (@UPCACricket) December 21, 2024
टॉप-10 खिलाड़ी सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी लिस्ट
आपको बता दे की लिस्ट ए (A) क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के चैड बोवेस के नाम था, जिन्होंने 107 गेंदों में यह कारनामा किया । इससे पहले भारत के नारायण जगदिशन और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने क्रमश: 114 गेंदों में यह रिकार्ड को बनाया था ।
खिलाड़ी के नाम | देश | गेंदों की संख्या | साल |
समीर रिजवी | भारत | 97 | 2024 |
चैड बोवेस | न्यूजीलैंड | 107 | 2024 |
नारायण जगदिशन | भारत | 114 | 2022 |
ट्रेविस हेड | ऑस्ट्रेलिया | 114 | 2021 |
ट्रेविस हेड | ऑस्ट्रेलिया | 117 | 2015 |
बेन डकेत | इंग्लैंड | 123 | 2016 |
जेमी हाऊ | न्यूजीलैंड | 126 | 2013 |
ईशान किशन | भारत | 126 | 2022 |
ग्लेन मैक्वेल | ऑस्ट्रेलिया | 128 | 2023 |
पृथ्वी शॉ | भारत | 129 | 2023 |
152 रनों से जीती उत्तर प्रदेश
इस मुकाबला में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 152 रन से हर दिया, उत्तर प्रदेश की ओर से रखे गए 406 रन के विशाल लक्ष्य के सामने त्रिपुरा की टीम 253 रन पर ढेर हो गई । उसकी ओर से आनंद भौमिक एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतकीये पारी खेली । आनंद ने 68 रन बनाए । इसके साथ समीर (Sameer Rizvi) घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे और सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए ।
कौन है समीर रिजवी Sameer Rizvi ?
दाए हाथ के बल्लेबाज समीर रिजवी का जन्म 6 दिसम्बर 2003 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था, उन्होंने 9 प्रथम क्षेणी मैचों में 152 रन बनए है, लिस्ट A (ए) मैचों में समीर के नाम 205 रन दर्ज है, जबकि 28 टी20 मैचों में रिजवी ने 480 रन ठोके है ।
आईपीएल 2025 में दिल्ली से खेलेंगे समीर रिजवी
दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में रिजवी को 95 लाख में खरीद है, गौरतलब है की समीर पिछले सीजन आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, CSK की ओर से खेलते हुए समीर ने आईपीएल में कुछ खास कमाल ही नहीं किया था, उन्होंने कुल 5 मैचों में सिर्फ 51 रन ही जड़ पीए थे । धोनी की csk ने उन्हे मोटी रकम 8.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके थे, जिसके बाद csk ने आईपीएल 2025 में रिटेन्शन में उन्हे रिटेन ही नहीं किया, तो दिल्ली इसके बाद समीर को मेगा ऑक्शन में अपने टीम दिल्ली कपिटल्स में 95 लाख में सामील कर लिया ।
इसे भी पढे