Samsung, एक बार फिर से अपने नए फ़ोन के साथ धूम मचाने आ रहा है। यह कंपनी अपना नया फ्लैगशिप,स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S25, लांच करने जा रही है जिसे लेकर सभी लोग, उत्साहित है क्यूंकि इसमें सिर्फ कैमरा या डिजाईन, में ही नहीं बल्कि अडवांस, ai तकनीक, का इस्तेमाल किया गया है।

लुक और डिस्प्ले
Samsung Galaxy ने इसको डिजाईन, को बहुत ही प्रीमियम बनाया है। जो देखते ही किसी को पहली नजर में पसंद आ जाये, जिसे आप आराम से हाथ में पकड़ सकते है। जो बेहद ही comfortable, और हल्का है। जिसमे में 6.2 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X, डिस्प्ले दिया गया है। जो 120 Hzकी रिफ्रेश रेट, और 2600 निट्स, की चमक देता है।जिससे वीडियो देखने या गेम खलने में बहुत मजा आने वाला है।
और पीछे साइड में पीछे की तरफ ग्लास और फ्रेम पर बायो-रेसिन एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसको इको फ्रेंडली भी बनाता है और S25 Edge में Gorilla Glass Ceramic 2 का इस्तेमाल हुआ है। ये स्क्रैच और टूटने से बचाते हैं। साथ ही, सभी फोन IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल से बेफिक्र हैं।

कैमरा quality
Samsung Galaxy S25 में प्रॉपर ट्रिपल कैमरा, का सेटअप किया गया है। आप इसकी मदद से contant क्रिएट कर सकते है। अडवांस वीडियो ग्राफी, भी कर सकते हो। और फोन में AI बेस्ड “Scene Composer” फीचर है, जो फोटोज़ को खुद ही सुधारता है।और लो लाइट में शानदार शॉट्स कैप्चर करता है। जिससे आपको कोई सोर्ट्स आप अडवांस तरीके से कैप्चर कर सकते हो।
बैटरी और चार्जिंग
Samsung Galaxy S25 में आपको 5000mh की battrey, के साथ 65W Wired, चार्जिंग सिस्टम मिलता है। जो चार्जिंग को फ़ास्ट बनाता है। इस बार इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा होने वाला है। इसमें आप हैवी aaps, एडिटिंग, या स्ट्रीमिंग, करते हो। तो ये 1.5 days chal सकती है अगर आप नार्मल यूज़ करते हो, तो ये ३ दिन तक चल सकती है।
सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी
Galaxy S25 एंड्राइड 15 पर आधारित, One UI 7.1 के साथ आती है। और साथ ही इसमें सात साल तक, OS और सिक्योरिटी अपडेट्स, का वादा किया है। Galaxy AI के फीचर्स जैसे Now Brief, और Circle to Search, यूज़र को पर्सनलाइज्ड, इनफार्मेशन,और सर्च रिजल्ट देते है। इसने Gemini AI, असिस्टेंट ने Bixby, और Google Assistant, को पीछे छोड़ दिया है, जो स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट, के आधार पर तुरंत जवाब देता है।
लॉन्चिंग डेट और कीमत
Samsung Galaxy S25 संभावित रूप से, अक्टूबर 2025 तक लांच हो सकता है, इसकी कीमत ₹89,999 से ₹1,09,999 के बीच रहने की उम्मीद है।
इसको भी पढ़े- Vivo V60: जबरदस्त स्मार्ट फ़ोन अगस्त महीने में लांच हो रहा है क्या ख़ास है इस फ़ोन में