Shanti Gold IPO GMP: कितना फायदेमंद है यह अवसर निवेशकों के लिए

Shanti Gold हमारे भारत में सोने का संबंध सिर्फ जेवर तक ही सीमित नहीं है ये सबसे बड़ा भरोसा और निवेश के प्रतीक भी हैं। ऐसे में जब कोई गोल्ड इंडस्ट्री के साथ जुड़ी कंपनी अपना IPO लेकर मार्केट में आती है तो ह, तो छोटे से लेकर बड़े इन्वेस्टर की नजर भी उस पर टिकना आम बात है । आज हम इस लेख में Shanti Gold Limited IPO की बात करेंगे , जो SME प्लेटफॉर्म पर अपना IPO लॉन्च करने जा रही है। और साथ ही इसमें यह भी जानेंगे की इसमें छोटे इन्वेस्टर को क्या फ़ायदा मिल सकता है?

और साथ में यह भी समझेंगे की यह कंपनी किस तरह की है इसका ग्रे MARKET PREMIUM क्या है इसमें निवश करना सही है या नहीं सब कुछ समझेंगे बिलकुल आसान भाषा में

Shanti Gold
Shanti Gold

SHANTI GOLD क्या काम करती है-:

यह एक JWALLERY उत्पादक कम्पनी है, जो प्रमुख रूप से डायमंड सेटिंग डिज़ाइन्स गोल्ड ज्वेलरी, और कस्टमाइज़्ड ज्वेलरी प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। SHANTI GOLD LIMITED का कारोबार सर भारत में ही नहीं बल्कि अग्ज्पोर्ट मार्केट में भी एक्टिव हो जो इसकी मार्किट वैल्यूएशन को खास बनाता है

इनके विशेष रूप से प्रमुख ग्राहक रिटेलर्स ज्वेलरी चैन स्टोर्स और इंटरनेशनल खरीदार है, कंपनी ने पिछले कुछ साल्लों में अपने BUISNESS को काफी हद तक ग्रो किया है और वर्तमान में यह पूंजी को जुटाकर अपना IPO LAUNCH करना चाहती है और अपने कारोबार को और ज्यादा सफल और बड़ा बनाना चाहती है

SHANTI GOLD IPO के कुछ महतवपूर्ण बातें

SHANTI GOLD IPO का कुल MARKET CAPETIALZATION ₹1565CR है और इसका टोटल इशू साइज़ ₹360.11 करोड़ (1.81 करोड़ शेयर) है वन्ही बात करले इसके लोट साइज़ के तो 75 शेयर का इसका एक लोट साइज़ होता है व वन्ही इसका PRISE BAND ₹189 से ₹199 प्रति शेयर का होता है इसके NATIONAL STOCK EXCHANGE (NSE) और BOMBAY STOCK EXCHANGE (BSE) में लिस्ट होने के संभावित तिथि 1 अगस्त 2025 है,

अब इतना तो हमने इसके बारे में समझ लिया अब बात कर ले किस बजह से चर्चा में आया उससे पहले हम समझ ले

GREY MARKET PREMIUM (GMP)-: क्या होता है?

SHANTI GOLD IPO LAUNCH होने से पहले इतना ज्यादा चर्चा में है इसका सबसे बड़ा कारण GREY MARKET PREMIUM (GMP)

इसका GMP 23 JULY 2025 को लगभग ₹199 था वन्ही इसकी संभावित लिस्टिंग ₹229(15.08%) के साथ अस्पेक्ट की जा रही थी. यांकी की लिस्टिंग के दिन ही शेयर अपनी इशू PRISE से अच्छे PRISE पर खुल सकता है

एक जरूरी बात –

GMP की कोई गारेंटी नहीं होती है लेकिन इससे बाजार के कुछ SANTIMENT का अंदाजा लगाया जा सकता है की बाजार किस तरफ मोवमेंट करेगी अभी फ़िलहाल SHANT GOLD LIMITED अपने बुल्लिश ट्रेंड और पॉजिटिव संतीमेंट में दिख रहा है?

कंपनी की FINANCEIAL SITUATION कैसी है -:

SHANT GOLD LIMITED में पिछले कुछ वर्षों में अच्छी ग्रोथ देख देखने को मिली है इनका टर्न ओवर भे बढ़ रहा है और स्थिर मुनाफा भी बढ़ रहा है जो किसी SMI के बेस्ट है और निवेश करने के लिए अच्छा संकेत है

क्या निवेश करना इस आईपीओ में सेफ है-:

तो देखो सबसे पहले हमारे भारत देश में सोने के मांग हमेशा रही है क्यूंकि हमारे यंहा सोना सिर्फ एक जेवर नहीं बल्कि निवेश का प्रथम माध्यम है

SME IPO में RETURN मिलने की सम्भावना ज्यादा होती है कई बार यह देखा गया की SME स्टॉक लिस्टिंग के बाद 100% से भी ज्यादा के RETURN दिए है

कंपनी का एक्सपोर्ट पर कितना फोकस है-:

इंटरनेशनल ग्राहक इसकी ग्रोथ का प्रमुख आधार है जो इसको वृधि करने में हेल्प करते है अभी फ़िलहाल में इसकी GMP पॉजिटिव है जो यह दर्शाती है की लिस्टिंग गाने की सम्भावना काफी अच्छे लेवल पर हो सकती है

अब बात कर ले इसमें जोखिम की-:

इसमें सबसे पहला पॉइंट यह है की SME शेयरों पर LIQUDITY कम हो सकती है जिससे आप खरीद या बेच न पे सको, यदि गोल्ड के कीमत बाजार में कम हुई तो इसका सीधा असर इसके शेयर PRISE पर पड़ेगा

और मार्किट में पहले से ही COMPETETION बहुत है जन्हा मार्किट में पहले से कुछ बडी COMPANIES है जैसे की Titan, PC Jewellers

और इसके लांच तक GPM बदल भी सकता है तो इस पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता है

निष्कर्ष:

इस पुरे लेख से यह समझ आता है कि आप यदि अक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के POINT OF VEW से देख रहे तो TO SHANTI GOLD LIMITED निवेश का एक बेहतर मौका हो सकता है अभी इसका GMP अच्छा है इसके FUNDAMENTAL भी स्ट्रोंग नजर आ रहे है और वैसे भे गोल्ड इंडस्ट्री में हमेश डिमांड बनी रहती है लकिन किसी भे निवेश करने से पहले अपना रिस्क मैनेजमेंट और DRHP पढना बहुत जरूरी है

डिस्क्लेमर:

यह लेख सिर्फ एजुकेशनल पर्पस से लिहा गया है? किसी भी प्रकार का निवेश या ट्रेड करने से पहले अपने FINANCEIAL EXPERT से सलाह जरूर ले और अपनी रिस्क पर इन्वेस्ट करे धन्यवाद

इसे भी पढ़े-: GNG ELECTRONICE IPO 2025 -: निवेश का नया अवसर

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment