Smart Meter Engineer murder in Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया यह एक स्मार्ट मीटर कंपनी ने इंजीनियर को चाकू गोद के सीने के आर-पार कर दिया गया, मामले को लेकर शुभम कुमार सोनी के भाई सत्यम कुमार ने तुर्की थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है, उसने पुलिस को बताया की शुभम अररिया जिले के फारबिसगंज में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी में इंजीनियर था ।

Muzaffarpur News – स्मार्ट मीटर इंजीनियर को चाकू गोदकर हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तुर्की फ्लाईओवेर के ऐस रविवार तड़के स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, शव को NH किनारे फेंक दिया गया, साइन में चाकू आर-पार था । उनका लैपटॉप, मोबाईल और पर्स गायब है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की, वहीं, वैशाली नगर थाना क्षेत्र के जड़ुआ निवासी शुभम कुमार सोनी (28) के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया ।
मामले को लेकर शुभम कुमार सोनी के भाई सत्यम कुमार ने तुर्की थाना में अज्ञात के खिलफ केस दर्ज कराया है, उसने पुलिस को बताया की शुभम अररिया जिले के फारबिसगंज में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी में इंजीनियर था, मनियारी के केरमा में उसका ससुराल था, वह रविवार सुबह बस से करीब 3.45 बजे तुर्की फ्लाईओवेर से आगे उतरा था, वहां से बगल के लाइन होटल में चाय पी, फिर अकेले फ्लाईओवेर की ओर जा रहे थे ।
घर नहीं पहुँचने से घर वाले परेशान थे
भाई सत्यम कुमार ने पुलिस को बताया की सुबह से शुभम का मोबाईल बंद था, ससुराल फोन करने पर पता चल कि वह नहीं पहुंचे हैं, उसके बाद बस चालक से संपर्क किया, चालक ने बताया की वह 3:45 बजे सुबह में उसे तुर्की फ्लाईओवेर के पास उतारा था, स्थानीय एक लाइन होटल में भी पूछताछ की गई, वहां बताया गया कि एक युवक आया था ।
शुभम कुमार के पिता बच्चु ठाकुर पटना स्थित एक फार्मा कंपनी में नौकरी करते है, शनिवार की रात करीब 10 बजे बस पर बैठने के बाद परिजनों से बातचित की थी, साथ ही उनलोगों को बस का नाम और नंबर दिया था, यह भी बताया था कि वह पहले केरमा जाएगा, फिर अपनी पत्नी व बच्चों के लेकर जड़ुआ आएगा ।
Muzaffarpur Police – जांच में जुटी पुलिस
इधर, SDPO पश्चिमी-टू एसी ज्ञानी ने बताया की प्रारम्भिक जांच में हत्या की बात सामने आ रही है, परिजन ने केस दर्ज कराया है, वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है, थानेदार कुमार प्रमोद सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, FSL की टीम घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।
इसे भी पढे