Manav Sharma Suicide Video Case: आगरा में पत्नी से परेशान TCS मैनेजर का लाइव सुसाइड, मरने से पहले 7 मिनट का बनाया वीडियो, कहा – उसका अफेयर, प्लीज मर्दों के बारे में सोचो ।

Manav Sharma Suicide Video Case: अतुल सुभाष के बाद एक और केश आगरा से आया है यहाँ, भी एक युवक अपने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर खुदकुशी कर लिया, मरने से पहले उसने वीडियो बनाया उस वीडियो में अपने पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बनाया ।

tcs-manager-manav-sharma-dies-by-suicide-after-wife-nikita-sharma-alleged-affair-harassment-case
tcs-manager-manav-sharma-dies-by-suicide-after-wife-nikita-sharma-alleged-affair-harassment-case

Manav Sharma Suicide Video Case

यूपी के आगरा में TCS मैनेजर मानव शर्मा (Manav Sharma) ने सुसाइड कर लिया, मानव ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी निकिता शर्मा (Nikita Sharma) को बताया है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब निकिता का बयान सामने आया है ।

पत्नी निकिता शर्मा का क्या कहना है

वही वीडियो वायरल होने के बाद अब मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा का बयान सामने आया, जिसमे पत्नी का कहना है की वो मेरे साथ मार-पीट करता था मेरे साथ वो अच्छा आचरण नहीं रखता था ।

लेकिन इस पूरे मामले को लेकर जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये है कि आजकल पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े का आखिरी विकल्प खुदकुशी क्यों बन रहा है, लोग कानून का सहारा लेने की जगह आखिर मौत का रास्ता क्यों चुन रहे हैं ।

इसे भी पढे

जेल जाने को तैयार लालू परिवार, बीजेपी पर भड़की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लालू परिवार के 6 सदस्यों को मिला समन ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment