Manav Sharma Suicide Video Case: अतुल सुभाष के बाद एक और केश आगरा से आया है यहाँ, भी एक युवक अपने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर खुदकुशी कर लिया, मरने से पहले उसने वीडियो बनाया उस वीडियो में अपने पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बनाया ।

Manav Sharma Suicide Video Case
यूपी के आगरा में TCS मैनेजर मानव शर्मा (Manav Sharma) ने सुसाइड कर लिया, मानव ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी निकिता शर्मा (Nikita Sharma) को बताया है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब निकिता का बयान सामने आया है ।
पत्नी निकिता शर्मा का क्या कहना है
वही वीडियो वायरल होने के बाद अब मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा का बयान सामने आया, जिसमे पत्नी का कहना है की वो मेरे साथ मार-पीट करता था मेरे साथ वो अच्छा आचरण नहीं रखता था ।
#ManavSharma 7 मिनट लंबा वीडियो बनाएं
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) February 28, 2025
आत्महत्या से पहले उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
लेकिन पुलिस पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं ले रही है।
आत्महत्या 24 फरवरी को हुई थी। हम यह खबर केवल एक्स के कारण सुन रहे हैं।#AtulSubhash #ManavSharma pic.twitter.com/OwxcdOavvY
लेकिन इस पूरे मामले को लेकर जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये है कि आजकल पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े का आखिरी विकल्प खुदकुशी क्यों बन रहा है, लोग कानून का सहारा लेने की जगह आखिर मौत का रास्ता क्यों चुन रहे हैं ।
इसे भी पढे