Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक युवक को घर से बुलाकर उससे गोलियों से भून डाला, घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और मामले की गहन से जांच शुरू कर दी है ।

Patna News – युवक को घर से बुलाया फिर गोलियों से भून डाला
पटना से सटे नौबतपुर थाना के नवही गाँव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भून डाला, मृतक की पहचान मनीष उर्फ मोनू (25) के रूप में हुई है, घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, परिवार के लोगों का आरोप है कि बुधवार शाम मोनू कुमार को उसके किसी मित्र ने घर से बुलाकर ले गया और फिर उसे गोली मार दी, आसपास के लोगों ने बताया कि मोनू को अपराधियों ने तीन गोली मारी है, जिसमें छाती, कमर और पीठ में गोली लगी है ।
गोली लगने के बाद जब परिवार वालों को खबर लगी तो उन्होंने आनन-फानन में मोनू को पटना के नौबतपुर अस्पताल में लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर मने उसे मृत घोषित कर दिया, डॉक्टर ने बताया की मोनू का एक हाथ टूटा हुआ था, जिससे यह प्रतीत हो रहा है की गोली मारने से पहले मोनू व अपराधियों के बीच मारपीट की घटना हुई है ।
Patna Police – मौके पर पहुंची नौबतपुर थाना
घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और मामले की जांच गहन से शुरू कर दी है, डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि किसकें द्वारा घर से बुलाया गया था, पुलिस उस युवक की तलास में छापेमारी कर रही है ।
दिनांक 19.03.25 की संध्या में #नौबतपुर थानान्तर्गत ग्राम नवही में गोली लगने से 01 व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) March 19, 2025
सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां ईलाज के क्रम में उनकी… pic.twitter.com/my4V3h6bHo
इसे भी पढे
19000+ निकली बिहार सिपाही पद के लिए भर्ती, आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहाँ से जाने ।
1 thought on “Bihar News – Patna: पटना में युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, मर्डर से पटना में सनसनी का माहौल बना ।”