बिहार – Gaya News: गया में रेप कर महिला की हत्या, नग्न हालत में सड़क किनारे मिल शव, क्या है पूरा मामला जाने?  

बिहार – Gaya News: बिहार के गया में एक महिला का नग्न हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिले के फतेहपुर में महिला की लाश सड़क किनारे पड़ी थी उसके बदन पर कपड़े नहीं थे लेकिन चेहरे को काले गमछा से बांध दिया गया था ।

there was a sensation in gaya due to the dead body of a women found naked on the roadside
there was a sensation in gaya due to the dead body of a women found naked on the roadside

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है, बेहरामी से पिट-पीटकर उसकी हत्या की गई है माना जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया ।

Gaya News – नग्न अवस्था में मिली महिला के शव

बिहार में एक बार फिर एक नारी दरिंदगी का शिकार बनी, गाया में पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी गई उसके बाद दुष्कर्म की भी साथ शंका जताई जा रही है महिला की पहचान करने में पुलिस जुट गई है डेट बॉडी फतेहपुर थाना इलाके के गोपी मोड़ के पास रजौली स्टेट हाइवे 70 पर सड़क किनारे पड़ा था ।

आस्थानीय लोगों ने पुलिस को द सूचना

स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने कहा कि किसी दूसरे जगह पर हत्या करके शव को यहाँ फेंका गया है पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है महिला के चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए हैं ।  

उसका दोनों हाथ भी जख्मी है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है लाश मिलने से आसपास के इलाके में छानबीन की जा रही है पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या कहीं और की गई है लगती है FSL एक्सपर्ट की मदद से छानबीन कराई जाएगी ।  

Gaya Police – शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

हालांकि पुलिस दुष्कर्म को लेकर कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, जिस काले गमछे से महिला का चेहरा बांधा गया उसे जब्त कर लिया गया है गमछे की फोरेंसिक जांच कर पुलिस हत्यारों तक पहुँच सकती है चौकीदारों के माध्यम से पुलिस आसपास के इलाके में मृतक की पहचान कराने में जुटी है स्थानीय लोगों ने हत्या आरोपी का जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

इसे भी पढे

जमीन के लिए हैवान बना मामा, भांजे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी झुलसा युवक ।  

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment