thukra ke mera pyar web series season 2: जानिए कब होगी रिलीज ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज सीजन 2, क्या कुलदीप ले पाएगा अपना इंतकाम देखिए ।

thukra ke mera pyar web series season 2 release date: आपको बता दे की डीजनी प्लस हॉटस्टार पर एक नई वेब सीरीज लॉन्च की गई, जिसका इन दिनों काफी क्रेज है, खास कर के ये वेब सीरीज वो लोग ज्यादा पसंद कर रहे है जिसको प्यार में धोखा मिला है, जब से ये वेब सीरीज आई है सब लोग इसे देख रहे है और खूब पसंद कर रहे है, thukra ke mera pyar सीजन 1 तो लंच हो गई लेकिन इस वेब सीरीज की सीजन 2 अभी तक नहीं है ऐसे में सभी को इसके सीजन 2 का इंतजार है ।

आज हम आपको इस पोस्ट में thukra ke mera pyar सीजन 2 के रिलीज डेट के बारे में पूरी जानकारी देंगे की ये वेब सीरीज कब लंच होगी और आप इसे कहा देख सकते है, अतः आप इस पोस्ट में लास्ट तक पढे ।

thukra ke mera pyar

इन दिनों आप भी काही न काही किसी न किसी सोशल मीडिया पर एक वाइरल रील्स या विडिओ जरूर देखे होंगे जिसमे एक लड़की कैसे अपने प्यार जाल में एक लड़के को फसाती और उस लड़के के साथ पकड़े जाने पर कैसे लड़की एकदम से मुकर जाती है और बोलती है की ये लड़का ही मेरे साथ जबरदस्ती ये सब कर रहा था, तो आपको बता दे की ये एक इंडियन वेब सीरीज है जो डीजनी प्लस हॉटस्टार पर लंच हुआ है जिसका नाम thukra ke mera pyar है ।

thukra ke mera pyar season 1 download

आपको बता दे की thukra ke mera pyar सीजन 1 को डीजनी प्लस हॉटस्टार पर हिन्दी में लंच कर दिया गया, और अभी आप इसे फ्री में देख सकते है, इसके सीजन 1 को आप फ्री में देख सकते है, हल्की अभी तक इसके सीजन 2 को लंच नहीं किया गया है, लेकिन इसके सीजन 2 को जल्द ही लंच किया जाएगा ।

thukra ke mera pyar web series season 2 release date

दरअसल इसके सीजन 1 में ऐसे एन्डिंग की गई है की जिनते लोगों ने सीजन 1 देखे है उनको इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतेजार है, ऐसे में हाल लोग ये जानने में लगे है की आखिर इसके सीजन 2 कब लंच होंगे, तो हम आपको बता दे की इसके सीजन 1 में 7 एपिसोड है जो एक साथ डीजनी प्लस हॉटस्टार पर लंच किया गया है लेकिन इसके सीजन 2 में थोरी ट्विस्ट है इसके सीजन 2 को आप हर फ्राइडे (शुक्रवार) को एक के एपिसोड के तौर पर देख सकते है और ये इसी शुक्रवार यानि 29 नवंबर से देख सकते है ।

thukra ke mera pyar web series season 2 release date
thukra ke mera pyar web series season 2 release date

हालाकी की इसके बारे में ये सम्पूर्ण जानकारी नहीं है लेकिन ये जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है तो इसके अनुशार ये 29 नवंबर को आप देख सकते है, बाकी अगर आप इससे जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए ग्रुप लिंक को जॉइन कर सकते है वह आपको सबसे पहले अपडेट दी जाती है ।

thukra ke mera pyar review

आपको बता दे की इस वेब सीरीज में सबसे पोपुलर ऐक्ट्रिस संचिता बसु और धवल ठाकुर ने मेन रोल निभाया है, इसके अल्वा और भी बड़े दिग्गज आपको इसमे नजर आएंगे इस सीरीज में । दरअसल ये एक ड्रामा और रोमांस वेब सीरीज है इसमे आपको रोमांस काफी कम और ड्रामा काफी देखने को मिल जाता है ।

आपको बता दे की इसमे एक लड़का और एक लड़की दोनों एक कॉलेज में पढ़ाई करते है और लड़का कॉलेज टॉपर राहत है जबकि लड़की एक बाड़ी बाप की बेटी रहती है लड़की जबरदस्ती लड़का को अपने प्यार में फसाती है और एकदम से पलट जाती है जब लड़की के घर वाले पकड़ लेते है, जिसके बाद ये होता है की लड़का एक छोटे जाती के रहता है जिकसे वजह से उसको काफी मारा पीटा जाता है और उसके घर को जला दिया जाता है,

ऐसे में लड़का किसी तरह अपने परिवार को लेकर वह से दिल्ली शहर में भाग जाता है और वह उसके छोटी बहन आत्महत्या कर लेती है लास्ट में लड़का अपना परिवार चलाने के लिए रिक्सा चलता है, सीजन 1 में आपको येही सब दिखाया गया, लेकिन लास्ट में ये दिखाया गया है की कैसे लड़का फिर से पढ़ाई करता है और सबसे बाड़ी परीक्षा निकल के आईएएस बनता है और फिर से वो उसी गाँव में आता है जिससे उसको निकाल गया था,

ये सब आप thukra ke mera pyar web series season 2 में देखेंगे जो जल्द ही लंच होने की संभावना है इससे जुड़ी सभी अपडेट आपको हम व्हाट्सप्प (Whatsapp) ग्रुप में देते रहते है आप भी नीचे दिए गए लिंक को जॉइन कर सकते है ।

इसे भी पढे

Urfi Javed Net Worth 2024: उर्फी जावेद करोड़ों की मालकिन है, न कोई मूवी और नाही कोई बिज़नस, कैसे कमाती है इतना पैसा

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment