Today, Bihar News – Buxar: बक्सर जिले में के अनोखी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ जब पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करवाई, महिला थान की पहल पर मंदिर में दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए, प्रेमी जोड़ा पहले घर से भाग गया था, लेकिन परिवार के दबाव के कारण उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था पुलिस ने दोनों के परिवारों को मनाया गया और शादी सम्पन्न हुई ।

Today, Buxar News
जोश में होश खोकर प्रेमी जोड़े प्रायः घर से भाग तो जाते हैं, पर जब परिवार का दबाव बढ़ने लगता है, तब प्यार कच्चा होने पर रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है ।
बुधवार को ऐसे ही एक मामले में महिला थाना की पुलिस ने पहल करते हुए प्रेमी जोड़े की थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करवाई है, पुलिस की मौजदुगी में हुई शादी के दौरान वर और कन्या दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे ।
बक्सर (Buxar) महिला थाना परिसर स्थित मंदिर में राजपुर की गीता कुमारी और उजियार (नरही, यूपी) के रामबाबू राम ने एक-दूसरे का हाथ थामा, परिवार के विरोध और कई उतार-चढ़ाव के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को मजबूत बनाया ।
क्या है पूरी लव स्टोरी ?
पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष कनिष्क तिवारी ने बताया की राजपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली शादीशुदा गीत कुमारी का पति से अनबन होने के बाद तलाक हो गया था, इस बीच रिश्ते में लगने वाले यूपी के नहरी थाना अंतर्गत उजियार निवासी रामबाबू राम से इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद प्यार परवाना चढ़ने लगा ।
प्यार में दोनों घर छोड़कर भागे
अप्रैल 2024 में दोनों घर छोड़कर भाग गए और रामबाबू गीता को लेकर कोल्हापूर चला गया, जहाँ एक कंपनी में काम करते हुए दोनों अपना जीवन बसर कर रहे थे, इस बीच खोजबीन के क्रम में दोनों के परिवार को यह पता चल गया की गीत को रामबाबू ही ले गया है ।
लड़के के घर वाले ने बनाया लड़के पर दबाव
इधर, लड़के का परिवार इस रिश्ते को मानने से इनकार करते हुए रामबाबू को घर वापस बुलाने के लिए दबाव लगातार बना रहे थे, घरवालों के बढ़ते दबाव के बीच औधोगिक थाना के भटवलिया निवासी रामबाबू के मामा श्रीकांत पासवान कोल्हापूर पहुंच गए और लकड़ी को वहीं छोड़ धीरे से रामबाबू को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए ।
प्रेग्नेंट हो गई गीत
तब गीत छः माह की गर्भवती हो गई थी, ऐसे में रामबाबू के शादी से इनकार करने के बाद गीता ने महिला थाना जाकर अपनी गयहार लगाई, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और रामबाबू को उसके मामा के घर भटवलिया से उठाकर जब दबाव बनाया तब घरवाले भी शदी करने के लिए मजबूर हो गए ।
बक्सर में एक अनोखी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ जब पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करवाई। महिला थाना की पहल पर मंदिर में दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए। प्रेमी जोड़ा पहले घर से भाग गया था लेकिन परिवार के दबाव के कारण उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था। #buxar #trendkhabar24 pic.twitter.com/m45Uzl1fdN
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) January 23, 2025
इसे भी पढे
1 thought on “Today, Bihar News – Buxar: इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार, महिला थाना की पहल पर थामा एक-दूजे का हाथ ।”