Toyota Innova Hycross : भारतीय मार्केट की पॉपुलर 7-सीटर कार है। ग्राहक इसे बहुत पसंद करते हैं। इस MPV में लग्जरी इंटीरियर, सेफ़्टी फीचर्स और प्रीमियम कम्फर्ट जैसे बहुत कुछ शामिल हैं। इस शानदार MPV का माइलेज काफी दमदार है।

अगर आप भी एक बेहतरीन माइलेज वाली कोई शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Toyota Innova Hycross काफी बेस्ट साबित हो सकता है। इसकी इंजन भी काफी दमदार है और फीचर्स भी जबरदस्त है। आएए Toyota Innova Hycross की कीमत और स्पेसिफिकैशन से संबंधित डिटेल्स को जानते हैं।
Toyota Innova Hycross Price
सबसे पहले हम कीमत की बात करें तो घरेलू मार्केट में नॉन हाइब्रिड मॉडल की शुरुआती कीमत 19.94 लाख रुपये है और Hybrid Model की शुरुआती कीमत 26.31 लाख रुपये है। कंपनी के तरफ से इसे MPV को GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) जैसे अलग-अलग वेरिएन्ट में बेचा जाता है।
Toyota Innova Hycross Engine
कंपनी नए इस कार में दो इंजन विकल्प पेश किया है जिसमें पहला इंजन 2.0-लीटर का फोर-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। वहीं 2-लीटर स्ट्रॉंग हाइब्रिड इंजन (पेट्रोल+इलेक्ट्रिक) मिलता है। साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमेटिक की सुविधा भी मिलती है। टोयोटा कंपनी ने दावा किया है की इस कार का हाइब्रिड मॉडल 23 Kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
Toyota Innova Hycross Range and Features
इस MPV में कंपनी नए 52 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस कार से आप 1100 KM से भी अधिक की यात्रा कर सकते हैं। इस MPV की डिजाइन SUV-सेंट्रिक है और इस कार में फुल स्पेस मिलता है। Toyota Innova Hycross के इंटीरियर में 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरुफ़, मूड लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रन्ट सीट्स और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं।
इस MPV में सेफ़्टी के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, फ्रन्ट पार्किंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, रियर डिस्क ब्रेक जैसी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। Toyota Innova Hycross ADAS सूट से लैस है, जिसमे ऑटो हाई बीम, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
Official Link : Click Here
trendkhabar24.com : Click Here
Also Read :