भारतीय बाजारों में TVS ने लॉन्च किया अपना सबसे पॉपुलर बाइक TVS Apache RR 310 अब इस बाइक में आपको नई-नई फीचर्स भी देखने को मिलेगा और साथ में इसी कीमत में भी आपको कमी देखने को मिल सकती है । नीचे इस पोस्ट में आपको इस बाइक से रिलेटेड सभी जानकारी दी गई है तो इस बाइक के बारे में आप पूरी जानकारी ले सकते है इस पोस्ट से ।
आपको बता दे की भारतीय बाजारों में हर साल टू व्हीलर्स निर्माता कंपनी अपनी नई नई बाइक लॉन्च करती है जिसमे TVS कंपनी भी शामिल होती है, ऐसे ही इस साल भी TVS ने अपनी TVS Apache RR 310 2024 modal को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है इसमे आपको काफी फीचर्स देखने को मिल जाएगा ।
अगर आप भी एक कम बजट में एक अच्छी बाइक की तलास में है जिसमे आपको माइलेज के साथ साथ शानदार फीचर्स और अमेजिंग लुक देखने को मिले तो आप TVS की इस TVS Apache RR 310 की ओर जा सकते है जिसमे आपको ये सभी फीचर्स देखने को मिल जाएगा और यह एक स्पोर्ट्स बाइक भी है ।
TVS Apache RR 310 2024 महत्वपूर्ण जानकारी
इंजन | 312.2 सीसी |
माइलेज | 34.7 kmpl |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड मैनुअल |
बाजन | 174 kg |
फ्यूल टंकी | 11 लीटर |
सीट हाइट | 810 mm |
TVS Apache RR 310 2024 Features (फीचर्स)
अगर हम इस बाइक में फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको काफी आधुनिक और अमेजिंग फीचर्स देखने को मिलता है जैसे की इसमे आपको एलईडी हेडलाइट और DRLs लाइट, मल्टी-फंगक्शन TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडॉमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल लेवल इन्डकैटर, ब्लूटूथ कानेक्टिविटी, डुआल-चैनल ABS सिस्टम, फ्रन्ट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएगा इस बाइक में ।
TVS Apache RR 310 2024 Engine (इंजन)
आपको बता दे की TVS की इस बाइक में आपको 312.2 सीसी का लिक्विड-कुल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो 35.6 bhp की अधिकतम पावर और 28.7 Nm का टार्क जनरेट करता है इसके इंजन को 6-स्पीड गियारबॉक्स के साथ जोड़ा गया है ।
TVS Apache RR 310 2024 Mileage (माइलेज)
अगर हम इस टीवीएस अपाचे आरआर 310 में माइलेज की बात करे तो कंपनी इस बाइक में 30-34 kmpl का शानदार माइलेज देने की दावा कर रही है यानि की आप एक लीटर पेट्रोल से इस बाइक से 34 किलोमीटर तक की दूरी तय कर पाएंगे, इसके साथ आपको इसमे 11 लीटर की बिग टंकी भी देखने को मिल जाएगा । इस बाइक की 2 सेकंड में 45.6 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है ऐसा कंपनी की दावा है ।
TVS Apache RR 310 2024 Price (कीमत) in India
आग आप भी TVS की यह बाइक लेने का मन बना रहे है या सोच रहे है तो आप इस बाइक को आराम से ले सकते है ये बाइक भारतीय बाजारों में आपको ₹ 2.43 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर देखने को मिल सकती है, ये बाइक भारतीय बाजारों में तीन अलग अलग वेरिएंट में देखने को जाएंगी ।
वेरिएंट | कीमत | फीचर्स |
अपाचे आरआर 310 (क्विकशीफटेर के बिना) | ₹ 3,12,142 (ऑनरोड) | डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स |
अपाचे आरआर 310 रेड (क्विकशीफटेर के साथ) | ₹ 3,30,844 (ऑनरोड) | डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स |
अपाचे आरआर 310 बॉम्बेर ग्रे | ₹ 3,36,345 (ऑनरोड) | डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स |
इसे भी पढे : हीरो की Hero Classic 125 Bike अब आई नई लुक में, कीमत में भी कमी जानिए इसके फीचर्स को इस खबर में ।