TVS Sport : दमदार इंजन और सस्ती कीमत में मिल रहा TVS का यह बाइक, जानें कीमत और डिटेल्स 

TVS Sport : भारतीय मार्केट में TVS के बाइक को बूट पसंद किया जाता है। टीवीएस स्पोर्ट्स एक किफायती बाइक है, इसकी डिजाइन काफी आकर्षण है और इसमें सिम्पल लुक मिला है। 

TVS Sport
TVS Sport

क्या आप भी अपने डेली रनिंग के लिए एक शानदार बाइक की तलाश कार रहें ? तो हम इस आर्टिकल में आपके लिए TVS Sport बाइक की डिटेल्स ले कर आए है। TVS कंपनी भारत में बहुत पॉपुलर है, इसकी TVS Sport बाइक बहुत दमदार है जो लोगों को बहुत पसंद आती है। साथ ही इसकी कीमत भी बहुत कम है, आप डेली रनिंग के लिए इस बाइक को खरीद सकते हैं। आइए TVS Sport में मिले हुए इंजन परफ़ोर्मेंस और कीमत के बारे में जानते हैं।

 TVS Sport : डिजाइन कैसी है और स्पेसिफिकेशन में क्या है ?

 टीवीएस स्पोर्ट्स का डिजाइन काफी हल्का स्पोर्टी है। इसके डिजाइन लोगों को बहुत पसंद आते हैं। साथ ही कंपनी ने इस बाइक में शानदार हेडलाइट और LED DRL दिया है।  

TVS Sport : इंजन और माइलेज कैसा है ?

अगर इंजन और माइलेज की बात करें तो TVS के इस बाइक में 109.7cc सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजजन मिलता है, जिसमें 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। साथ ही इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलता है। 

इस TVS Sport बाइक का वजन मात्र 112 kg है, साथ ही इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक भी मिलता है। इस बाइक को आप एक बार फुल चार्ज कार देनें पर इसे आप 700 Km तक आसानी से ले जा सकते हैं। साथ ही इस बाइक में 175 mm की ग्राउन्ड क्लियरेन्स भी मिलती है।  

TVS Sport : कलर ऑप्शन क्या है ?

टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को ग्राहक ऑल रेड, ऑल ब्लैक, ऑल ग्रे, ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, स्टार लाईट ब्लू, मैटेलिक ब्लू और व्हाइट पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।  

इस  मोटरसाइकिल में फ्रन्ट टेलीस्कोपिक फोर्क तथा रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप भी मिलता है। कंपनी ने इस बाइक में सिर्फ ड्रम ब्रेक दिया है । साथ ही इस बाइक में 17 इंच की व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी मिलता है। 

TVS Sport : कीमत क्या है ?

TVS Sport बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत मात्र 59,881 रुपये हैं और इसके टॉप वेरिएन्ट की (एक्सशोरूम) कीमत 71,785 रुपये हैं। वहीं, घरेलू मार्केट में इस बाइक का मुकाबला बजाज सिटी 110,  बजाज प्लेटिना 110, हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्पलेंडर प्लस जैसी बाइक्स से है।  

Official Link : Click Here

trendkhabar24.com : Click Here

Also Read :

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment