Groom Wedding Viral Video: एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, शादी के मंडप में बैठकर दूल्हे ने पुरोहित की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई और खुद ही मंत्र पढ़कर अपनी शादी कराई, जिसे देख परिवार के लोग और बाराती हैरान रह गए, अब शादी करने का विडिओ सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, विडिओ में आप देख सकते है की दूल्हा खुद ही मंत्र पढ़ रहा है और शादी का विध भी कर रहा है ।

Groom Wedding Viral Video
दावा किया जा रहा है की ये वायरल शादी विडिओ जिले सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के विवेक की थी, विवेक बारात लेकर हरिद्वार जिले के कुंजा बहादुरपुर गाँव पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने कहा की वे अपनी शादी खुद करवाएंगे, यानी वो खुद दूल्हा भी होंगे और पुरोहित भी जैसे ही विवेक ने ये बात कही वहाँ मौजूद सभी लोग हैरान हो गए, हालांकि, सभी ने विवेक की बात सभी ने माँ भी लिया ।
उसके बाद विवेक ने मंत्रोच्चार के साथ पूरे रीति-रिवाज से अपनी शादी कारवाई, इस दौरान न केवल वर-वधू के परिवार, बल्कि पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे, जानकारी के अनुशार, विवेक के लिए पुरोहित बनकर शादी कराना इसलिए भी आसान हुआ, क्योंकि विवेक ने वैदिक मंत्रों का अध्ययन किया है, लोग विवेक की जमकर तारीफ कर रहे हैं ।
विडिओ नीचे देखे
Groom Wedding Viral Video – groom himself got marriages viral video
एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के मंडप में बैठकर दूल्हे ने पुरोहित की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई और खुद ही मंत्र पढ़कर अपनी शादी कराई. जिसे देख परिवार के लोग और बाराती हैरान रह गए.#trendkhabar24 #BBB25 #Oscars pic.twitter.com/t9OPCZjxXQ
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) January 25, 2025
इसे भी पढे