Today, Bihar News: महिला शिक्षिका ने बिहार को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां, अब विभाग ने लिया ये बड़ा एक्शन, निकल गई हेकड़ी ।

Bihar News – Jehanabad: आपने भी एक महिला की वीडियो कही न कही सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे, जिस वीडियो में एक महिला शिक्षिका जिसका बिहार राज्य के जहानाबाद के केंद्रीय विधालय में पोस्टिंग किया गया था, जिसके बाद से ये शिक्षिका महिला अपने पोस्टिंग को लेकर काफी गुस्से में थी और एक वीडियो में बिहार राज्य, और बिहार वासियों को खूब भद्दी-भद्दी गालियां दी और विडिओ बनाई और उसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।

video-of-jehanabad-kendriya-vidyalaya-teacher-goes-viral-abuses-bihar
video-of-jehanabad-kendriya-vidyalaya-teacher-goes-viral-abuses-bihar

Bihar, Jehanabad News

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शिक्षिका अपनी पहली पोस्टिंग बिहार में किए जाने से काफी भड़की हुई दिख रही है और वो अपनी भड़ास इस वीडियो में बिहार राज्य के बारे में गालियां दे कर निकाल रही हैं, बता दें कि, शिक्षिका की तैनाती वर्तमान में जहानाबाद के केंद्रीय विधालय में हुई हैं ।

वीडियो में महिला द्वारा कहा जा रहा है की मेरी पोस्टिंग देश के किसी भी राज्य में हो जाती तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी मेरे बाकी सब दोस्तों को पोस्टिंग अच्छे राज्यों में हुई है लेकिन मेरी पोस्टिंग बिहार में हुई ।

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में विभाग

जैसे ही महिला शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विभाग ने एक्शन ले लिया, विभाग ने निलंबित करते हुए एक प्रतिबंध भी लगा दिया हैं, विभाग ने कहा है कि निलंबित तक जिला मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकती हैं ।

video-of-jehanabad-kendriya-vidyalaya-teacher-goes-viral-abuses-bihar
Jehanabad Viral video – वायरल वीडियो वाली महिला शिक्षिका को किया गया निलंबित

जिला प्रशासन की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहानाबाद केंद्रीय विधालय में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षिका दीपाली द्वारा बिहार वासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई, यह बहुत ह निंदनीय कृत्य प्रतीत होता है ।

कार्यवाहक उपयुत्त, केंद्रीय विधालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, कंकड़बाग, पटना के द्वरा केंद्रीय सिविल सेवाएं नियमावली, 1965 के नियम 19 उप नियम 1(क) के उपबंध के अनुशार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक दीपाली को निलंबित किया जाता हैं ।

दीपाली को यह भी आदेश दिया जाता है कि उनका मुख्यालय केंद्रीय विधालय, मशरक, सारण किया गया है, साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है की प्राथमिक शिक्षिका दीपाली केंद्रीय विधालय, मशरक, सारण के प्राचार्य की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी ।

इसे भी पढे

NDA सरकार को देना होगा जवाब, तेजस्वी यादव ने इस 7 मुद्दों पर पूछा सवाल, बोले 2025 में सबका हिसाब होगा ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Today, Bihar News: महिला शिक्षिका ने बिहार को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां, अब विभाग ने लिया ये बड़ा एक्शन, निकल गई हेकड़ी ।”

Leave a Comment