Today, Bihar News – Jehanabad: बिहार वासियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाली गलिबाज शिक्षिका का वीडियो वायरल, जहानाबाद में पोस्टिंग से थी नाराज ।

Jehanabad News – Video of a Government Teacher Abusing: समाज में शिक्षक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है, उनके बताए रास्ते पर चलकर लोग अपने जीवन की राह तय करते हैं, और अपना और अपने गुरु का नाम रौशन करते है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वाइरल हो रहा जहा एक शिक्षिका अपने पोस्टिंग को लेकर बिहार राज्य के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग कर रही है, और अपने पोस्टिंग को लेकर सरकार को जीमेवार बना रही है ।

jehanabad-the-teacher-abused-the-people-of-bihar
Jehanabad News – Video of a Government Teacher Abusing

बता दे की ये वीडियो बिहार राज्य के जहानाबाद जिले की है जहां एक महिला शिक्षिका अपने मोबाईल से वीडियो रिकार्ड करती है और वो उस वीडियो में काफी भद्दी-भद्दी गली निकालती है और सरकार को भी खूब सुनाती है जिसका वीडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है ।

Today, Jehanabad News – Video of a Government Teacher Abusing

बिहार राज्य के जहानाबाद से वीडियो सामने आया जिसमे सभी एक महिला शिक्षिका अपने पोस्टिंग को लेकर कभी गुस्से में दिख रही है और वो बिहार राज्य और सरकार को काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रही है, वो अपने इस पोस्टिंग से नाखुश नजर आ रही है ।

ये वीडियो जहानाबाद (jehanabad) केन्द्रीय विधालय का हैं जहाँ एक महिला शिक्षिका का पोस्टिंग हुआ है जिससे वो बिल्कुल ही नाखुश नजर आ रही है, महिला शिक्षिका जिस तरीके से बिहार वासियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं और अपनी पोस्टिंग को लेकर भड़ास निकाल रही हैं वो न सिर्फ शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है बल्कि बिहार वासियों का अपमान भी है ।

पश्चिम बंगाल के दारजलिङ्ग की है शिक्षिका

दरअसल, जहानाबाद (Jehanabad) के केन्द्रीय विधालय में कार्यरत महिला शिक्षिका का नाम दीपाली शाह बताया जा रहा है जो केंद्रीय विधालय जहानाबाद के प्राइमरी सेक्शन में अंग्रेजी पढ़ाती है, मैडम अंग्रेजी पढ़ाते-पढ़ाते अपने संस्कृति और संस्कार ही भूल गई ।

शिक्षिका बंगाल के दर्जलिङ्ग के रहने वाली है, वीडियो के वायरल होने के बाद जब मीडिया ने उनसे पूछा तो उन्होंने ये कह कर पाला झार दिया की ये मेरा अपना निजी मामला है इसपे मैं कोई टीपा-टिपनी नहीं करना चाहती ।

इसे भी पढे

PM Modi: बिहार की धरती से पीएम मोदी 9.80 करोड़ किसानों को दिया बड़ा तोहफा, लालू को बोले – जो पशुओं का चारा….

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment