Volkswagen Golf GTI : भारतीय मार्केट में जल्द ही एक जबरदस्त कार लॉन्च होने वाली है जिसका नाम Volkswagen Golf GTI है। लॉन्च से पहले ही इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइये मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानते है इसे भारत में कब लॉन्च किया जा सकता है, कितने इंजन मिलेंगे और फीचर्स क्या होगी ?

भारतीय मार्केट में जल्द ही फॉक्सवैगन की तरफ से एक नई कार को लॉन्च किया जायेगा जिसका नाम Volkswagen Golf GTI है। हाल ही इसे लॉन्च से पहले ही देखा गया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इसे न्यू लेटेस्ट कार के तौर पर लॉन्च किया जायेगा, इसे स्पॉट होते हुए देखा गया है। स्पॉट के दौरान Golf GTI कार के एक्सटीरियर के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Volkswagen Golf GTI कार के चार पहियों में डिस्क ब्रेक, रेड ब्रेक कैलिपर्स, 5स्पोक अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट्स और यह GTI की बेकिंग के साथ आएगी। आइये जानते है की ये कार कब तक लॉन्च होगी।
Volkswagen Golf GTI : कब लॉन्च होगी
कंपनी ने अभी तक Volkswagen Golf GTI कार के लॉन्च के तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन ऐसी उम्मीद है की Golf GTI कार को अगले दो से तीन महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसी संभावना है की इस कार को 50 लाख रुपये के आस-पास की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Volkswagen Golf GTI : दमदार इंजन
ऐसी जानकारी मिल रही की वॉलकस वागेन Golf GTI में दो लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही इस इंजन के द्वारा Golf GTI को 265 PS की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क मिलेगा। इसमें 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन भी मिलेगा।
Volkswagen Golf GTI : जबरदस्त फीचर्स
कंपनी वॉलकस वागेन Golf GTI में कनेक्टेड LED DRL, LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, ड्यूल एग्जॉस्ट और हनीकॉम्ब मैश पैटर्न फ्रंट बम्पर ग्रिल देगी। इस कार के इंटीरियर में ब्लैक के साथ रेड थीम भी मिल सकता है। साथ ही Volkswagen Golf GTI में 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एल्युमिनियम पैडल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, छह एयरबैग, एंबिएंट लाइट्स, EAC और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Volkswagen Golf GTI : कीमत और मुकाबला
अगर कीमत की बात करे तो कंपनी इस कार को बाहर से लाएगी तो इसकी कीमत मे बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसी संभावना है की यह कार 50 लाख रुपये के आस पास लॉन्च हो सकती है। भारतीय मार्केट मे Volkswagen Golf GTI का मुकाबला Mini Cooper S कार से होगा ।
ऐसे ही ट्रेंडिंग न्यूज के लिए आप trendkhabar24.com के साथ जुड़ सकते हैं।
Official Link : Click Here
Also Read :
- Bihar News – Muzaffarpur: बिहार में भैंस के चोरी के शक में युवक को पीट-पीट के मार डाला ।
- Skoda Auto Volkswagen India : इस कंपनी ने हासिल किया रिकॉर्ड, बना डाले 5 लाख इंजन
- Bihar News – Patna: पटना में युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, मर्डर से पटना में सनसनी का माहौल बना ।
- Bihar Police Vacancies News: 19000+ निकली बिहार सिपाही पद के लिए भर्ती, आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहाँ से जाने ।