आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग के स्टार बल्लेबाजों में शुमार समीर रिजवी (Sameer Rizvi) एक बार फिर सुर्खियों में है ।

दरअसल, बता दे आपको समीर घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है ।

यह उपलब्धि उन्होंने अन्डर 23 स्टेट A ट्रॉफी के अंतर्गत बडोदरा में त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की ।

त्रिपुरा के खिलाफ इस ऐतिहासिक परी के दौरान रिजवी ने 20 छक्के और 13 चौके जड़ते हुए 97 गेंदों में 201 रनों की तूफ़ानी पारी खेली

और अपनी टीम को 405 रन के विशाल स्कोर तक पहुँचने में अहम योगदान दिया ।

अपनी इस तूफ़ानी पारी की बदौलत रिजवी ने न्यूजीलैंड के बोवेस का रिकार्ड भी तोड़ दिया है ।

समीर पिछले सीजन आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे

CSK की ओर से खेलते हुए समीर ने आईपीएल में कुछ खास कमाल ही नहीं किया था, उन्होंने कुल 5 मैचों में सिर्फ 51 रन ही जड़ पीए थे ।

धोनी की csk ने उन्हे मोटी रकम 8.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके थे

जिसके बाद csk ने आईपीएल 2025 में रिटेन्शन में उन्हे रिटेन ही नहीं किया

तो दिल्ली इसके बाद समीर को मेगा ऑक्शन में अपने टीम दिल्ली कपिटल्स में 95 लाख में सामील कर लिया ।