आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए यामाहा अपनी Yamaha Rx 100 को भारतीय बाजारों में उतरा है इस बाइक में माइलेज और फीचर्स भी खूब दिए है ।

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पिडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी सभी इम्पॉर्टन्ट फीचर्स को ऐड किया हैं

इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक के साथ साथ ट्यूबलेस टायर भी देखने नौ मिल जाता है, इस बाइक में 4.58 इंच की बाड़ी एलईडी स्क्रीन देखने को मिलता है

इस बाइक में कंपनी 142.52 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया है जो 14.21 bhp की पावर में 8320 का आरपीएम तथा 10.31 Nm पर 7130 का आरपीएम जनरेट करता है.

यामाहा की Yamaha Rx 100 में माइलेज की बात करे तो कंपनी यह दावा करती है की Yamaha Rx 100 में आपको 74-76 kmpl तक माइलेज मिल जाएगा ।

इस बाइक के कीमत और अन्य दूसरे सभी फीचर्स के बारे मे नीचे लिंक पर दिया है वहा से जाने ।