Bihar News – Champaran: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थान क्षेत्र में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई, हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की हैं, एसपी शौर्य सुमन ने रविवार को बताया की घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
Champaran में हुई सात की मौत
बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली मामला सामने आई है, बताया जा रहा है की यहां लौरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सात लोगों की संदिग्ध मौत हो गई जिसके बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है, लोगों का कहना है की इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक प्रशासन की तरफ से नहीं हुई है की इनकी मौत कैसे हुई है ।
जहरीली शराब पीने से हुई मौत
लोकल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया की पिछले चार दिनों में सात लोगों की मौत हुई है, इनमें से पहली मौत 15 जनवरी को हुई थी, लेकिन पुलिस को इन मौतों की सूचना 21 जनवरी को मिली, मृतकों के शव को पहले ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था, जिससे मौत के कारण का पता लगना और मुश्किल हो गया है ।
पश्चिमी चंपारण (Champaran) के एसपी शौर्य सुमन ने बताया की सात मौतों में से दो मामलों में शराब से संबंधित होने की पुष्टि नहीं हुई है, एक व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई, जबकि दूसरे को लकवा मार गया था बाकी पाँच मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है ।
जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है
पश्चिमी चंपारण (Champaran) के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया की जांच टीम की 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है, टीम यह भी पता लगाएगी की पिछले तीन-चार दिनों में लौरिया क्षेत्र में किन-किन लोगों की मौत हुई है ।
मर्तकों के परिजनों का कहना है की सभी ने जहरीली शराब का सेवन किया था, एक मृतक के भाई ने बताया, ‘मेरे भाई प्रदीप ने अपने दोस्त मनीष के साथ पी थी, दोनों की मौत हो गई.’
गौरतलब है की अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है, इसके बावजूद राज्य में जहरीली शराब से मौत की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती है ।
शराब के विरुद्ध ALTF की कार्रवाई…
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) January 20, 2025
.
.@bihar_police @Dm_Motihari @IPRDBihar @BiharHomeDept #Bihar #Motihari #Champaran pic.twitter.com/FkKxOGvt6i
इसे भी पढे