Bihar News-Bettiah: बिहार के इस गाँव में 36 घंटे में 5 लोगों की रहस्यमयी मौत, डर के साये में जी रहे लोग ।

Bihar News-Bettiah: बता दे की बिहार राज्य के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, बिहार के बेतिया में बीते 36 घंटे में 5 लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत के बाद पूरे गाँव में सनसनी मच गई है, लोरिया प्रखंड के मठिया पंचायत में दो दिनों के भीतर इन लोगों की जान गई है और मौत का कारण अभी साफ नहीं है, डॉक्टरों की एक टीम गाँव में कैंप कर रही है और सिविल सर्जन डॉ. मूर्तजा अंसारी ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होगा ।

Five Mistry Death in Bettiah bihar
Bihar News –Bettiah (बेतिया खबर)

Bihar News –Bettiah (बेतिया खबर)

बिहार के बेतिया जिले में बीते 36 घंटे के अंदर 5 लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है पूरे गाँव में सनसनी फैल गई है, लोरिया प्रखंड के मठिया पंचायत में दो दिनों के भीतर 5 लोगों की जान गई है, मर्तकों में ज्यादातर लोग 30 से 40 की उम्र के लोग हैं ।

इन मौतों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, स्थानीय लोगों और मेडिकल टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है, सिविल सर्जन डॉ. मूर्तजा अंसारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने अपनी मेडिकल टीम के साथ गाँव गाँव का दौरा किया है ।

सिविल सर्जन ने बताया की गाँव में अचानक से लोगों की सेहत होने की जानकारी मिली थी, जांच के दौरान यह पता चला की कुछ मृतकों को शराब पीने की आदत थी, हालांकि, यह साफ नहीं है की मौत का कारण शराब है या कोई अन्य वजह, उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी ।

इन लोगों की हुई रहस्यमयी मौत

बिहार के बेतिया (Bettiah) के मठिया पंचायत के वार्ड 6 से मनीष चौधरी (30 साल), सुरेश चौधरी (50 साल), और नेयाज (35 साल) की मौत हुई है, वहीं, वार्ड 4 के प्रदीप कुमार गुप्ता (30 साल) और वार्ड 7 के शिव राम (58 साल) भी मर्तकों में शामिल है, इस मौतों ने पूरे गाँव में डर और चिंता का माहौल बना दिया है ।

गाँव में डर का माहौल

गाँववालों का कहना है की इस तरह की अचानक मौतें पहले काफी नहीं देखी गई थीं, कुछ स्थानीय लोगों ने आशंका जताई की इन मौतों का कारण जहरीली शराब हो सकती हैं, हालांकि, प्रशासन ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की हैं ।

प्रशासन ने क्या है ?

प्रशासन ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय हो पाएगा की मौतें किस कारण से हुई है फिलहाल, गाँव में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है ।

इसे भी पढे

BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के बाद राहुल गांधी बोले ‘एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Bihar News-Bettiah: बिहार के इस गाँव में 36 घंटे में 5 लोगों की रहस्यमयी मौत, डर के साये में जी रहे लोग ।”

Leave a Comment