Today, Chhapra News: सीएम नीतीश कुमार आज बुधवार 8 जनवरी को अपने प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के दौरान छपरा पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने सारण के बिशनपुरा स्थित बनने वाले बिशनपुर डोरीगंज एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया । इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला छपरा में नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचा, जहां उन्होंने नव निर्मित राजकीय मेडिकल एवं अस्पताल का लोकार्पण किया ।
इस दौरान उन्होंने इस महत्वपूर्ण योजना का बारीकी से निरीक्षण भी किया और इसकी सभी यूनिटों को जल्द से जल्द खोलने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया ।
बता दे की छपरा में बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज 425 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है, और आज इसकी एक यूनिट ने काम शुरू कर दिया, यह आधुनिक अस्पताल 500 बेड वाला होगा और 120 एमबीबीएस छात्रों का नामांकन भी यहाँ होगा, छात्र यहाँ पर अपनी मेडिकल की पढ़ाई भी कर सकेंगे ।
प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) की दूसरे चरण में आए थे सीएम छपरा
बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसम्बर 2024 से ही बिहार में अपनी प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) कर रहे हैं, उन्होंने अपनी पहली इस यात्रा की शुरुआत चंपारण से किया था, इस यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी योजनाओं का भी शुभारंभ भी कर रहे है, अब वे अपनी इस यात्रा (Pragati Yatra) की दूसरे चरण में है आज सीएम नीतीश कुमार छपरा में आए थे, जहां उन्होंने 425 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया, इसके साथ वे कई कल्याणकारी योजनाओं का भी शुभारम्भ किया ।
प्रगति यात्रा के क्रम में सारण की जनता को माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के द्वारा सौगात।#BiharKiPragatiYatra #RisingBihar#2025FirSeNitish #2025_फिर_से_नीतीश#JDU #NitishKumar #Bihar #saran pic.twitter.com/NcTEUlvb99
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 8, 2025
कई कल्याणकारी योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के दौरान छपरा में सीएम नीतीश कुमार मोहम्मद गाँव भी पहुंचे, वहाँ उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया, इसमे बच्चें के लिए जिम, फुटबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया गया, वही मुख्यमंत्री ने मोहम्मदपुर में आँगन बारी केंद्र संख्या 199, मंगल टोला स्थित तेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया, इन योजनाओं की लागत लगभग 7.50 करोड़ बताई जा रही है ।
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आँगन बारी में पोषण वाटिका का भी उद्घाटन किया, इसके साथ ही राजकीय मध्य विधालय सह माध्यमिक विधालय महम्दा गड़खा में पुस्तकालय का उद्घाटन एवं जीविका दीदियों के साथ संवाद भी स्थापित किया ।
‘प्रगति यात्रा’ के दौरान सारण में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान… pic.twitter.com/JIno0QAhiJ
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 8, 2025
मुख्यमंत्री एकमा से लौटने के बाद सारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमे सारण प्रमंडल आयुक्त, डीआईजी, छपरा सिवान गोपलगंज के जिलाधिकारियों और एसपी और सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विजय चौधरी, तथा कई पार्टियों के नेता भी उपस्थित थे ।
इसे भी पढे
HMPV Virus in Bihar: एचएमपीवी वायरस का खतरा अब बिहार में भी, स्वास्थ्य सचिव ने जारी की एडवाइजरी ।
1 thought on “Today, Chhapra News: छपरा पहुंची नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा (Pragati Yatra), 425 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया लोकार्पण ।”